Pakistan Army Power Position: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बड़ा हमला हुआ है. यहां पर बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने क्वेटा से पाकिस्तान जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है और खबर है कि नौ कोच में करीब 450 यात्री सवार हैं. इन बंधकों में से ज्यादातर पाकिस्तान की सेना के जवान शामिल हैं. ये ट्रेन क्वेटा से करीब 125 किलोमीटर दूर बोलन स्टेशन पर खड़ी है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो मुठभेड़ में पाक सेना के छह जवान मारे जा चुके हैं. बीएलए के भीषण हमले के बाद पाक सेना पीछे हट गई है. अक्सर गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अक्सर अपनी सैन्य ताकत के बारे में बताता रहता है. चलिए आज जान ही लेते हैं कि ये देश सैन्य ताकत के मामले में किस पायदान पर है और कितना कमजोर है. 

दुनिया की मजबूत सेनाओं की लिस्ट में फिसली पाक आर्मी

ग्लोबल फायरपावर नाम की एक संस्था है, जो कि ये तय करती है कि आखिर किस देश के पास कितनी सैन्य ताकत है. हर साल इसमें कितनी बढ़ोतरी हुई और ये बेहतरीन हुई, इस आधार पर ये संस्था उस देश को नंबर देती है. फरवरी 2025 में भी ग्लोबल फायरपावर ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान की स्थिति पहले की तुलना में अब काफी कमजोर हुई है. पिछले साल यानि कि 2024 में पाक सेना इस रैंकिंग में नौवें नंबर पर थी, लेकिन अब ये फिसलकर 12वें नंबर पर आ गई है. 

सबसे कमजोर कौन-कौन से देश

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर रूस, तीसरे पर चीन और चौथे पर भारत है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स सैन्य ताकतों का मूल्यांकन 60 से ज्यादा मापदंडों पर करती है. इसमें वित्तीय और भौगोलिक स्थिति, सैन्य इकाइयां, लॉजिस्टिक क्षमता और टेक्निकल डेवलपमेंट शामिल है. पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में गिरावट उसकी कमजोर सैन्य स्थिति और आधुनिकीकरण में आ रही कमी की वजह से हुई है. वहीं इस लिस्ट में सबसे कमजोर देश भूटान है. भूटान की रैंकिंग 145वीं है, जो कि सबसे निचली है. इसके अलावा कमजोर देश की सेनाओं में नेपाल, मोल्दोवा, सूरीनाम, सोमालिया, बेनिन, लाइबेरिया, बेलीज, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, आइलैंड जैसे देश शामिल हैं. 

पाक आर्मी के पास कितनी ताकत

पाकिस्तानी आर्मी की ताकत की बात की जाए तो इनके पास 3700 से ज्यादा टैंक, 17 लाख सैनिक और 1400 सैन्य विमान हैं. इनमें से 6,54,000 सैन्यकर्मी सक्रिय हैं. पाकिस्तान की सेना में जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अलावा सशस्त्र बल जैसे अर्धसैनिक बल और नेशनल गार्ड भी शामिल हैं. पाक सेना के पास 600 रॉकेट लॉन्चर, आठ सबमरीन, 50 हजार से ज्यादा आर्ल्ड व्हीकल, 114 नौसैनिक जहाज और 386 लड़ाकू विमान शामिल हैं.