किसी भी देश में उद्योगपति अक्सर निवेश करते हैं, तो उस देश की तकनीक समेत अन्य सेक्टर में विकास होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने वाले हैं, जब एक उद्योगपति ने निवेश करके पूरे शहर को खरीद लिया है. इसके बाद से उस शहर के स्थानीय लोग घबरा गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ये पूरा मामला क्या है. 


क्या है मामला ? 


मिरर की‍ एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफ़ोर्निया में कार्मेल नाम का एक शहर है. ये शहर इतना सुंदर है क‍ि यहां बॉलीवुड स्‍टार ब्रैड पिट समेत कई हस्‍ति‍यां छुट्ट‍ियां मनाने आते हैं. इस शहर को डेस्टिनेशन ऑफ द मोमेंट के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन बीते दिनों मोनाको के रहने वाले पैट्रिस पास्टर नाम के एक अरबपत‍ि ने इस शहर के अधिकांश प्रॉपर्टी को खरीद ल‍िया है. बता दें कि पास्‍टर 2015 से यहां कारोबार कर रहे हैं, उन्‍होंने यहां 22 म‍िल‍ियन डॉलर की एक खूबसूरत हवेली भी खरीद रखी है. इसके अलावा वह काफी तेजी से शहर के हर इलाके को कब्‍जा कर रहे हैं. शहर के लगभग सभी जरूरी जगहों को उन्होंने खरीद लिया है. इस बात से स्थानीय लोग डरे हुए हैं.


जमीन का दाम बढ़ेगा


स्थानीय लोगों का कहना है क‍ि इस शहर के अधिकांश जगहों को जिस शख्स ने खरीदा है, वो अपनी मर्जी से सब कुछ करता है. जानकारी के मुताबिक पास्‍टर यहां तीन निर्माण परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं, जो र‍िहायशी इलाकों में बनाई जा रही है. बता दें कि इस डर से व्‍यवसायी दुकानें बंद करके दूसरे शहरों में जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इससे संपत्ति कर बढ़ेगा और किराया बढ़ जाएगा. लोगों का कहना है कि कीमत इतनी ज्‍यादा हो जाएगी क‍ि केवल मशहूर लोग ही यहां रह पाएंगे. हालांकि पास्टर का कहना है कि वे क‍िसी स्‍थानीय को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि वो शहर को अच्‍छा बनाने के इरादे से इन्‍वेस्‍ट कर रहे हैं.


 


ये भी पढ़ें: किस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा वक्त तक रहा पावरफुल? नई लिस्ट में इस नंबर पर है भारत