Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. बिहार में इस बार चुनाव दो चरणों में ही खत्म कर दिए जाएंगे. 6 नवंबर और 11 नवंबर को इलेक्शन होंगे और 14 नवंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

Continues below advertisement

वोटिंग के दौरान जब वोटर्स बूथ पर वोटिंग के लिए जाते हैं तो एक दिक्कत का सामना हमेशा से करना पड़ता था कि अगर लोग मोबाइल लेकर जाते थे तो उनको अंदर नहीं ले जाने दिया जाता था. ऐसे में कई बार वोटर्स अपना फोन घर पर छोड़कर आते थे. लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नियम बदल दिया है. आइए जानें कि नया नियम क्या है. 

पोलिंग बूथ के अंदर ले जा सकेंगे मोबाइल

Continues below advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अहम ऐलान करते हुए कहा कि अब देशभर में मतदाता मतदान के दौरान अपने मोबाइल फोन को पोलिंग बूथ के अंदर ले जा सकेंगे. यह बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से लागू किया जाएगा और इसके बाद यह नियम पूरे भारत में प्रभावी रहेगा.

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार कुल 17 नई पहलें शुरू की हैं, जिनमें से एक बड़ी पहल मोबाइल फोन से जुड़ी सुविधा को लेकर है. पहले मतदाताओं को वोट डालने से पहले मोबाइल बाहर रखना पड़ता था, लेकिन अब आयोग ने तय किया है कि पोलिंग स्टेशन पर मोबाइल रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई असुविधा न हो.

वोटिंग प्रक्रिया के दौरान मोबाइल का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल

मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल वोटिंग प्रक्रिया के दौरान नहीं किया जा सकेगा. यानी मतदाता अपना फोन साथ रख सकते हैं, लेकिन वोट डालते समय या गोपनीय क्षेत्र में उसका उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित ही रहेगा.

पोलिंग बूथ पर सुरक्षित रहेगा मोबाइल

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि हर मतदान केंद्र पर मोबाइल रखने के लिए सुरक्षित बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी. इससे मतदाताओं को न तो फोन खोने की चिंता रहेगी और न ही उन्हें किसी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: कितने देशों से ज्यादा है बिहार के वोटर्स की तादाद? नाम जान लेंगे तो खो बैठेंगे होश