Baba Vanga Predictions 2025: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जैसे-जैसे सैन्य संघर्ष बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों को बाबा वेंगा की वे भविष्यवाणियां याद आ रही हैं जो उन्होंने दुनिया की तबाही को लेकर की थीं. भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने आज से कई साल पहले ही बता दिया था कि 2025 में दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ेगा. मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग इस ओर ही इशारा कर रही है.
बाबा वेंगा ने ऐसी एक नहीं कई भविष्यवाणियां की हैं, जो सच साबित हुई हैं. उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में 9/11 आतंकी हमला, राजकुमारी डायना की मौत और कोरोना महामारी को लेकर भी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हो चुकी हैं. बाबा वेंगा की इन डराने वाली भविष्यवाणियों के बीच लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. क्या आप जानते हैं कि बाबा वेंगा को भविष्य देखने की शक्ति एक तूफान के जरिए मिली थी, हालांकि इस तूफान में उन्होंने अपनी दोनों आंखें खो दी थीं.
कौन थी बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा एक बुल्गेरियाई महिला थीं, जिनका जन्म 1911 में बुल्गेरिया के एक छोटे से गांव में हुआ था. अपनी भविष्यवाणियों के कारण ही उन्हें बाबा वेंगा के रूप में पहचान मिली. जब बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित होने लगीं तो उन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस तक कहा जाने लगा. बता दें, नास्त्रेदमस एक भविष्यवक्ता थे. बाबा वेंगा की तरह इन्होंने भी 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की भविष्यवाणी की है. 1996 में 86 साल की उम्र में बाबा वेंगा की मौत हो गई थीं.
12 साल की उम्र में चली गई थीं आंखें
बाबा वेंगा के बारे में सबसे रोचक बात यह है कि उनकी आंखें नहीं थीं, इसके बावजूद वह भविष्य देख सकती थीं. बहुत से लोग मानते हैं कि वह जन्म से अंधी थीं, लेकिन ऐसा नहीं है. 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान में की चपेट में आने के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई थीं. कहा जाता है कि जब तूफान थमा तो बाबा वेंगा सुरक्षित मिली थीं, लेकिन उनकी आंखों में बहुत सी रेत घुस गई थी. आंखों की रोशनी जाने के बाद खुद बाबा वेंगा ने कहा था कि उन्हें उस तूफान से भविष्य देखने की शक्ति मिली थी.
यह भी पढ़ें: परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक है बायलॉजिकल हथियार, एक साथ निगल सकता है पूरा देश