Baba Vanga And Nostradamus Prediction 2025: पौराणिक कथाओं में भविष्यवाणी की बातें जरूर सुनने के लिए मिलती हैं. मान्यता है कि जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस वक्त भी भविष्यवाणी हुई थी कि देवकी के आठवें पुत्र के जरिए उनके मामा कंस का वध होगा, जो कि सच भी हुआ था. मान्यताओं से इतर देखें तो दुनिया में भी कई भविष्यवक्ता हैं, जिनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई है. बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस दोनों की तमाम भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं. इन दोनों ने साल 2025 को लेकर तमाम भविष्यवाणियां की हैं. जिन पर खूब बहस और चर्चा हो रही है. दोनों की भविष्यवाणियों में क्या बातें कॉमन हैं, यहां जानते हैं.
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 को लेकर एक जैसी कई डरावनी भविष्यवाणियां की हैं. इन दोनों के पूर्वानुमान पहले भी आश्चर्यजनक और सटीक हो चुके हैं. इस नए साल को लेकर दोनों ने कहा है कि यूरोप में तबाही और युद्ध के साथ-साथ एलियन्स के साथ संपर्क, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर हमले का प्रयास और यूरोप में हमला हो सकता है. 2025 में यूरोप में विनाशकारी संघर्ष के लिए दोनों ने सबसे खतरनाक भविष्यवाणी की है और ब्रिटेन के लिए भी उनका नजरिया कुछ अच्छा नहीं है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं, जो कि इस वक्त चर्चा में बनी हुई हैं. बाबा वेंगा की मानें तो यूरोप में एक युद्ध की शुरुआत होगी, जो कि बहुत विनाशकारी होगा. इस युद्ध में यूरोप की ज्यादातर आबादी खत्म हो जाएगी. बाबा वेंगा ने तो ये भी कहा है कि 2025 में रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा. हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में इस तरीके के युद्ध की संभावनाओं को स्थिर नहीं माना जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने 2025 में कई तबाही मचा देने वाली प्राकृतिक आपदा के बारे में भी प्रडिक्ट किया है. जिसके अनुसार अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आ सकता है और निष्क्रिय ज्वालामुखी के फटने की संभावना भी जताई गई है.
नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर क्या लिखा है?
मशहूर फ्रांसीसी ज्योतिषी और फिजीशियन मिशेल डे नोस्ट्रे-डेम को नास्त्रेदमस के रूप में जाना जाता है. नास्त्रेदमस ने अपनी 16वीं शताब्दी की किताब लेस पैगंबर में अशुभ भविष्यवाणियों के बारे में लिखा है. नास्त्रेदमस ने लिखा है कि यूरोप अपनी सीमाओं के अंदर होने वाले युद्धों में उलझा रहेगा. ये युद्ध काफी क्रूर होंगे, इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुश्मनी बढ़ जाएगी. ब्रिटेन के बारे में तो नास्त्रेदमस ने कहा है कि युद्ध और प्लेग के बाद ब्रिटेन खंडहर में तब्दील हो जाएगा. वैश्विक शक्तियों के लिए भी नास्त्रेदमस ने कहा था कि 2025 में पश्चिमी शक्तियों का असर कम होगा और नई वैश्विक शक्तियां पनपेंगी.