सरकार ने बीते 1 मई से पोलियो प्रभावित कुछ देशों के आवागमन पर निगरानी शुरू कर दी है. वहीं 11 देश ऐसे हैं, जहां जाने से पहले टीकाकरण कराना अनिवार्य है. बिना टिकाकरण के प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक बढ़ाने के साथ ही निगरानी शुरू कर दी गई है. मंत्रालय ने पुराने नियम में संशोधन करते हुए यात्रियों के लिए ओरल पोलियो वैक्सीन के अलावा इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन को भी मान्यता दी है. बता दें भारत पोलियो मुक्त देश है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के अलावा किन देशों को पोलियो मुक्त देश का टैग मिला हुआ है?
भारत में एक भी पोलियो का मरीज नहीं?
WHO ने भारत सहित 10 एशियाई देशों को पोलियोमुक्त घोषित किया हुआ है, जिसका साफ मतलब है कि दुनिया का 80 प्रतिशत भाग पोलियो मुक्त करार दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र को पोलियो मुक्त प्रमाणित किया है जिसमें भारत तो शामिल है, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान शामिल नहीं हैं. पिछले कुछ सालों से भारत में एक भी पोलियो का मामला सामने नहीं आया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इसका मतलब है कि दुनिया की 80% आबादी पोलियो मुक्त क्षेत्रों में रहती है, जो इस अपंग करने वाली बीमारी के वैश्विक उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये देश हैं पोलियो मुक्त
बता दें डब्ल्यूएचओ ने 11 देशों को पोलियो मुक्त करार दिया है, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, बर्मा, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर-लेस्ते जैसे देश शामिल हैं.
1985 तक भारत ने नहीं देखा था पोलियो मुक्त देश का सपना
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश भारत ने साल 1985 तक पोलियो से मुक्ति का सपना भी नहीं देखा था. भारत में साल 1985 में लकवाग्रस्त पोलियो के 1,50,000 मामले सामने आए थे और 2009 में 741 नए संक्रमणों के कारण लकवा दर्ज किया गया था. इस समय तक भारत की आबादी पोलियो से जूझ रही थी.
कई लोगों का मानना था कि भारत कभी इससे उभर नहीं पाएगा. हालांकि भारत सरकार ने पोलियो के खिलाफ बड़ा मिशन चलाकर पोलियो मुक्त देशों की सूची में खुद को शामिल कर ही लिया. हालांकि पिछले कुछ समय में फिर कुछ देशों में पोलियो एक बड़ी बीमारी बनकर सामने आने लगा है, ऐसे में भारत सरकार ने सतर्कता बरतते हुए उन देशों से आने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: ये हैं वो देश जहां मोबाइल नंबर पर लिया जाता है चार्ज, अब TRAI भारत में लागू कर सकता है ये नियम!