चेहरे पर डिंपल होना एक कुदरती खूबसूरती का हिस्सा है. खासकर जिन लड़कियों के डिंपल बनता है, उनकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं. ये भी कहा जाता है कि जिन लोगों को डिंपल पड़ते हैं, वे लोग काफी लक्की होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गालों के अलावा शरीर के किन हिस्सों में डिंपल होता है और इसके पीछे का कारण क्या है. आज हम आपको डिंपल के बारे में बताएंगे.
डिंपल से स्माइल में आती है निखार
आपने देखा होगा कि जिन लड़कियों के डिंपल बनता है, जब वो स्माइल करती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं. कई लोग ये भी सोचते हैं कि काश उनके भी डिंपल बनता. लेकिन बता दें कि डिंपल पड़ने की वजह जेनेटिक होने के साथ-साथ मांसपेशियों से भी जुड़ी हुई है. दुनियाभर में कई ऐसे मेल-फीमेल सेलिब्रिटी स्टार हैं, जो अपनी डिंपल (Dimple) स्माइल के लिए काफी फेमस हैं.
जेनेटिक है डिंपल
बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि डिंपल जेनेटिक यानी आनुवांशिक होते हैं, जो पहली जेनरेशन से दूसरी जेनरेशन को विरासत में मिलता है. हालांकि कई बार ये भी देखा गया है कि माता-पिता के गालों पर डिंपल पड़ता है, लेकिन बच्चों के गालों पर नहीं पड़ता है.
मसल के कारण बनता है डिंपल?
इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि गाल में मौजूद एक मसल दूसरों की तुलना में छोटी होती है, यही कारण है कि गाल में डिंपल पड़ते हैं. गाल में मौजूद इस मसल को जाइगोमैटिकस कहते हैं, इस मसल के बंट जाए या छोटे रह जाने से भी गाल में डिंपल पड़ते हैं. चेहरे पर डिंपल बनने से खूबसूरती और बढ़ जाती है.
शरीर के किन हिस्सों में पड़ते हैं डिंपल ?
बता दें कि गाल के अलावा डिंपल शरीर में सिर्फ एक जगह और बनते हैं. दरअसल गाल के अलावा चेहरे की ठुड्डी में भी डिंपल बनते हैं. जानकारी के मुताबिक चेहरे की ठुड्डी में पड़ने वाले डिंपल जेनेटिक ना होकर यहां मौजूद हड्डियों के आपस में जुड़े ना होने से बनते हैं. साइंस के मुताबिक कई बार मां के गर्भ में पल रहे शिशु के चेहरे की ठुड्डी में लेफ्ट और राइट साइड की हड्डी आपस में नहीं जुड़ पाती हैं, जिसके कारण डिंपल होते हैं. गालों और ठुड्डी के अलावा बॉडी के किसी भी हिस्से पर डिंपल नहीं पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान का नागरिक भारत में कर सकता है नौकरी? क्या है नियम