डायनासोर की दुनिया हम इंसानों के लिए हमेशा से रोमांचकारी रही है. इंसान आज तक उनके बारे में कुछ न कुछ जानने की कोशिश में लगा रहता है. कहते हैं धरती पर एक समय इन्हीं का राज था, लेकिन करोड़ों साल पहले एक एस्टेरॉयड धरती से टकराया और विकास का सारा क्रम ही बदल गया. इस प्रलय में डायनासोर का अस्तित्व ही खत्म हो गया. डायनासोर को हम दुनिया का सबसे पुराना जीव मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. डायनासोर से पुराना एक जीव अभी तक दुनिया में मौजूद है, लेकिन इसके बारे में काफी कम ही लोगों को पता है. आज हम इसी के बारे में जानेंगे.
दुनिया के सबसे उम्रदराज जीव के बारे में बात की जाए तो स्टेनोफोरा(Ctenophora) अकेला जीव है, जो आज भी दुनिया में मौजूद है. वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है कि यह डायनासोर से भी पुराना जीवित जीव है. दावा है कि पहली बार 700 मिलियन वर्ष पहले इसे देखा गया था, जबकि डायनासोर की उत्पत्ति 230 मिलियन वर्ष पहले ही हुई थी. जेलिफिश जैसा दिखने वाला यह जीव आज भी महासागरों या फिर किसी बड़े एक्वेरियम में तैरते हुए दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: इन जानवरों को सोने के लिए नहीं पड़ता है लेटना, खड़े-खड़े सोते
कैसे विकसित हुआ स्टेनोफोरा?
वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेनोफोरा की उत्पत्ति उन जानवरों से हुई, जिनसे मनुष्य भी आए थे. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की टीम ने कहा है कि यह बहस भी खत्म हो गई है कि धरती पर सबसे पुराने जीवित प्राणी समुद्री शैवाल थे, क्योंकि उनके जीवाश्म लगभग 600 मिलियन वर्ष पूराने हैं. वैज्ञानिकों को जानवरों और वनस्पतियों के बीच संबंध तलाशते समय स्टेनोफोरा के बारे में यह जानकारी मिली थी.
महासागरों के नीचे रहते हैं स्टेनोफोरा
वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेनोफोरा जैली फिश की तरह दिखने वाला जानवर है, जो समुद्र में सतह से 4 मील तक नीचे चले जाते हैं. स्टेनोफोरा के सिलिया के आठ सेट होते हैं, जिनका प्रयोग वे महासागरों में चलने के लिए करते हैं. रिसर्च में कहा गया है कि स्टेनोफोरा के पूर्वज करीब 600 से 700 मिलियन वर्ष पहले रहते थे. हालांकि, यह जानना कठिन है कि वे किस तरह के थे.
यह भी पढ़ें: जमीन से पीला दिखने वाला सूरज अंतरिक्ष में कैसा आता है नजर? जानें उसका असली रंग