अमित शाह सबसे ज्यादा तो कौन था देश का सबसे छोटे कार्यकाल वाला गृहमंत्री, सिर्फ 16 दिन इस पद पर रहा था यह नेता
Amit Shah Becomes Longest Term Home Minister: अमित शाह देश के सबसे लंबे वक्त तक गृह मंत्री के पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं. चलिए जानें कि सबसे कम समय तक गृह मंत्री के पद पर कौन रहा.

देश में सबसे पहले 1996 में बीजेपी की सरकार बनी थी और उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. हालांकि कुछ ही दिनों में सरकार गिर गई थी और 1999 से 2004 तक अटल बिहारी के नेतृत्व में पूरे पांच साल तक एनडीए की सरकार रही थी. उसके बाद साल 2014 में देश में फिर से भाजपा की सरकार बनी और आज तक कायम है. भाजपा के कार्यकाल में अब तक 12 लोग गृह मंत्री बन चुके हैं, लेकिन अमित शाह के लिए आज यानि 5 अगस्त 2025 का दिन मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.
अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे लंबे वक्त तक इस पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बना रहे हैं. अमित शाह ने गृह मंत्री रहते हुए 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं. चलिए जानें कि सबसे कम समय तक इस पद पर बने रहने वाला नेता कौन सा है.
अमित शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड
अमित शाह 31 मई 2019 से लेकर अब तक देश के गृहमंत्री हैं. गृहमंत्री के रूप में उन्होंने छह साल 65 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. अमित शाह से पहले यह रिकॉर्ड भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के पास है. आडवाणी 19 मार्च 1998 से लेकर 22 मई 2004 तक भारत के गृहमंत्री के पद पर रहे थे. इस दौरान उन्होंने छह साल 64 दिनों का कार्यकाल पूरा किया था. आडवाणी का 2256 दिनों का कार्यकाल हो गया, वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल 1218 दिनों तक गृह मंत्री के पद पर रहे थे.
सबसे कम समय तक गृह मंत्री
सिर्फ 16 दिनों के लिए भारत के गृह मंत्री के पद पर रहने वाले नेता का नाम है मुरली मनोहर जोशी. वे अल्मोडा से सांसद चुने गए थे. 1996 में जब 16 दिनों के लिए बीजेपी की सरकार बनी थी, तब वे 16 दिनों के लिए भारत के गृह मंत्री के पद पर थे. उन्होंने 16 मई 1996 को गृह मंत्री का पद संभाला था और 1 जून 1996 को सरकार गिरने की वजह से उनको अपना पद छोड़ना पड़ा था. मुरली मनोहर जोशी तीन बार प्रयागराज से सांसद रहे थे. 2004 के लोकसभा चुनाव में वे हार गए थे और 2009 के चुनाव में वाराणसी से लड़े और जीते.
पीएम मोदी के भरोसेमंद सिपहसालार अमित शाह
अमित शाह की बात की जाए तो वर्तमान गृह मंत्री ने नागरिक संशोधन अधिनियम CAA को पारित कराने में अहम भूमिका निभाई थी और लंबे वक्त से चले आ रहे नागरिकता और आव्रजन संबंधी मुद्दों का समाधान किया था. उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाने वाले आर्टिकल 370 को भी हटवाया था, इन्हीं सब वजहों से उनको पीएम मोदी का सबसे भरोसेमंद सिपहसालार माना जाता है.
यह भी पढ़ें: बंटवारे के समय कितने हिंदू चले गए थे पाकिस्तान और कितने मुसलमान भारत में बचे? आंकड़े जान लेंगे तो चौंक जाएंगे
Source: IOCL






















