भारत में होने वाली जी-20 समिट के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली आने वाले हैं. जब भी अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आते हैं तो सबसे ज्यादा चर्चा उनकी सिक्योरिटी की होती है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति अपने साथ ही अपनी सिक्योरिटी लेकर आते हैं और उनके बॉडीगार्ड्स ही उन्हें एस्कोर्ट करते हैं. इतना ही उनकी कार भी उनके साथ ही भारत आती है, जिससे ही वो भारत में भी यात्रा करते हैं. उनके खास बॉडीगार्ड्स उनके साथ रहते हैं, जो खास तरह से ट्रेनिंग देकर तैयार किए जाते हैं. इन बॉडीगार्ड्स के लिए कहा जाता है कि उनके जो हाथ दिखाई देते हैं, वो नकली होते हैं.


तो ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और अगर सही में ऐसा होता है तो फिर बॉडीगार्ड्स नकली हाथ क्यों लगाते हैं. समझते हैं आखिर ये गार्ड्स के नकली हाथ की कहानी आखिर है क्या?


क्या है दावा?


अक्सर सोशल मीडिया पर ये फैक्ट शेयर किया जाता है कि जो बॉडीगार्ड्स अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ चलते हैं, वो नकली हाथ भी लगाकर रखते हैं. जो हाथ आम लोगों को दिखाई देते हैं, वो नकली होते हैं और असली वाले हाथ वो जेब में छुपाकर रखते हैं. कहा जाता है कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई हमलावर उनके हाथ के मूवमेंट को देख ना सके. हो सकता है कि आपको भी ये फैक्ट पता हो और इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई है, जो अब जानते हैं. 


क्या है कहानी?


अगर नकली हाथ की बात करें तो इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. इस फैक्ट को लेकर रॉयटर्स ने भी एक फैक्ट चेक किया था, जिसमें बताया गया था कि ये फैक्ट गलत है और नकली हाथों का इस्तेमाल नहीं होता है.  फैक्ट चेक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कुछ नहीं है और इसमें कई वीडियो शेयर कर बताया गया है कि गार्ड्स नकली हाथों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. 


अब जानते हैं कि इन दावों में कितनी सच्चाई है. इस पर रॉयटर्स में भी एक रिपोर्ट छपी है और उसमें इन तथ्यों को गलत बताया गया है. रॉयटर्स की फैक्ट चेक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कुछ नहीं है और इसमें कई वीडियो शेयर कर बताया गया है कि गार्ड्स नकली हाथों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे अन्य गार्ड्स की तरह रहते हैं, लेकिन वो खास तरह से ट्रेनिंग प्राप्त होते हैं. उनकी ट्रेनिंग बेहद खास होते हैं. 


कौन करते हैं सिक्योरिटी?


बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस के पास होती है, जो अमेरिका की स्पेशल फोर्स है. ये फोर्स ही वाइट हाउट, प्रेसिंडेंट फैमिली की सुरक्षा करते हैं. इसके एजेंटे साये की तरह राष्ट्रपति के साथ रहते हैं और हर तरफ अपनी नजर रखते हैं. 


ये भी पढ़ें- G-20 Summit के लिए एयर डिफेंस मिसाइल और राफेल को किया गया तैनात, जानिए इनका काम क्या होगा?