अमेरिका को आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है. इसके हथियार दुनिया के कई देश इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका भी एक वक्त पर गुलाम हुआ करता था. भारत या कई अन्य देशों की तरह अमेरिका पर भी एक देश ने लंबे वक्त तक राज किया है. अमेरिका को 4 जुलाई 1776 को आजादी मिली थी. यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अमेरिका को किसने अपना गुलाम बना रखा था और वह कैसे आजाद होकर सबसे बड़ा वेपन किंग बन गया. 

कैसे और किसका गुलाम बना अमेरिका

ऐसा माना जाता है कि कोलंबस जब यूरोप से भारत की खोज करने निकला, तो वह गलती से अमेरिका पहुंच गया था. तब कोलंबस ने अपने लोगों को इस देश के बारे में बताया. इसके बाद से ही ब्रिटिश बड़ी तादात में अमेरिका पहुंच गए और वहां पर कब्जा कर लिया. ब्रिटिश जिस तरीके से भारत पर अत्याचार करते थे, उसी तरीके से उन्होंने अमेरिका के लोगों पर भी अत्याचार करना शुरू कर दिया था. यही वजह थी कि ब्रिटिश ऑफिसर और अमेरिकी लोगों के बीच तकरार बढ़ गई थी.

कैसे आजाद हुआ अमेरिका

अमेरिकी उपनिवेशों को ब्रिटेन से 4 जुलाई 1776 को आजादी मिली थी, लेकिन 2 जुलाई 1776 को ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी. उस वक्त कॉन्टिनेंटर ने स्वतंत्रता की घोषणा के लिए गुप्त मतदान किया था. तब 12-13 अमेरिकी उपनिवेशों को ब्रिटिश शासन से अलग होने का आधिकारिक तौर पर फैसला किया गया था. उस वक्त के प्रसिद्ध राजनेता और राजनायिक थॉमस जेफरसन और राजनीतिक दार्शनिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने अमेरिका को स्वतंत्र घोषित करने में अहम भूमिका निभाई थी. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के नायक जॉर्ज वाशिंगटन थे. खबरों की मानें तो आजादी की इस लड़ाई में हजारों लोगों ने जान गंवाई थी. 

कैसे हथियारों का किंग बना अमेरिका

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश है. कई बार तो यह भी देखने को मिला है कि दो देशों के बीच अगर लड़ाई चल रही हो तो अमेरिका दोनों देशों को हथियार बेचता है और बाद में शांति की अपील भी करता है. दरअसल अमेरिका की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ हथियारों पर निर्भर है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 में अमेरिका ने कुल 27.57 लाख करोड़ रुपये के हथियारों के साथ रक्षा समझौता किया. अमेरिका की हथियार कंपनियों ने 17.37 लाख करोड़ रुपये के वेपन्स दुनिया में बेचे. रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका एक दिन में हथियार बेचकर लगभग 7553 करोड़ रुपये प्रति दिन कमाता है. दुनियाभर में हथियार निर्यात करने में 40 फीसदी योगदान अकेले अमेरिका का है. इसके बाद 16 फीसदी रूस और फ्रांस 11 फीसदी निर्यात करता है.

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच कब हुआ था पहला सीजफायर, कितनी बार पड़ोसी मुल्क ने पीठ पर घोंपा है छुरा