अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास बुधवार को एक गंभीर गोलीबारी की घटना हुई. इस हमले में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्य निशाने पर आए और उन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर और FBI डायरेक्टर काश पटेल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे लक्षित हमला बताया है. घटना व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि अमेरिका के नेशनल गार्ड्स कितने खतरनाक होते हैं.

Continues below advertisement

अमेरिकी सुरक्षा का पहला कवच हैं नेशनल गार्ड्स

नेशनल गार्ड्स अमेरिका के राज्यों और संघीय सरकार के लिए रिजर्व फोर्स की तरह काम करते हैं. इन्हें सैन्य और नागरिक दोनों तरह के संकट में तैनात किया जाता है. प्राकृतिक आपदाओं जैसे तूफान, भूकंप या महामारी से निपटने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वहीं, युद्ध या आतंकवादी हमलों जैसी परिस्थितियों में भी ये सक्रिय हो सकते हैं.

Continues below advertisement

नेशनल गार्ड्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी बहु-उद्देश्यीय ट्रेनिंग है. ये सैनिकों की तरह लड़ते हैं, हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एलीट कमांडो मिशन को भी अंजाम दे सकते हैं.  इनमें सबसे खतरनाक यूनिट होती है स्पेशल फोर्स और काउंटर टेररिज्म टीम्स, जो आतंकी हमलों को रोकने और संकट प्रबंधन में विशेषज्ञ होती हैं.

भारतीय NSG- एलीट कमांडो और आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ

भारतीय NSG, जिसे ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है, सिर्फ आतंकवाद, होस्टेज बचाव और हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है. इनकी ट्रेनिंग बेहद कठोर होती है और इनके पास सबसे एडवांस हथियार और उपकरण होते हैं. NSG कमांडो विशेष परिस्थितियों में तेज, सटीक और खतरनाक ऑपरेशन के लिए तैयार किए जाते हैं.

NSG का मिशन पूरी तरह आतंकवाद और हाई-रिस्क ऑपरेशन पर केंद्रित है, जबकि नेशनल गार्ड्स का कार्य अधिक व्यापक है जैसे- सामाजिक, सैन्य और आपदा प्रबंधन तक फैला हुआ है. 

ताकत, ट्रेनिंग और हथियारों की तुलना

  • ट्रेनिंग की बात करें तो NSG कमांडो ट्रेनिंग में शारीरिक और मानसिक सहनशीलता पर फोकस करते हैं.  नेशनल गार्ड्स भी युद्ध और संकट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हैं, लेकिन उनकी ट्रेनिंग राज्य और संघीय जरूरतों के हिसाब से बहु-उद्देश्यीय होती है.
  • NSG कमांडो के पास हाई-एंड हथियार, बम डिस्पोजल उपकरण और होस्टेज रेस्क्यू गियर होता है. नेशनल गार्ड्स को भी आधुनिक हथियार मिलते हैं, लेकिन उनका उपयोग आपातकालीन सैन्य या नागरिक मिशन में होता है.
  • अमेरिका के नेशनल गार्ड्स की संख्या लाखों में है और वे पूरे अमेरिका में फैले हैं. NSG की संख्या कम है, लेकिन ये विशेष ऑपरेशन के लिए अत्यधिक प्रशिक्षित हैं.

क्या है अंतर?

नेशनल गार्ड्स का काम विविध और व्यापक है. युद्ध, आपदा, आतंकवाद तीनों में इनकी तैनाती संभव है. इसके विपरीत, NSG का मिशन पूरी तरह आतंकवाद और हाई-रिस्क ऑपरेशन पर केंद्रित है.इसलिए अगर ताकत, ट्रेनिंग और ऑपरेशन की विशेषज्ञता देखें, तो NSG कमांडो अत्यंत खतरनाक और तेज होते हैं, लेकिन संख्या, संसाधन और बहु-उद्देशीय क्षमता में नेशनल गार्ड्स का स्तर बड़ा और व्यापक है.

यह भी पढ़ें: एक पहिए से लेकर पूरे डब्बे तक... कितने में बनती है एक ट्रेन, चलने के बाद रेलवे की कितनी होती है कमाई?