आप अपने आसपास क्या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो हमेशा मुंह फुलाए बैठा रहता है. यानी ऐसे लोग जो बिना किसी कारण के हमेशा चिढ़े हुए रहते हैं और बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं. इनके ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है. इनका स्वभाव ऐसा क्यों होता है आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे. इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि इस स्वभाव को कैसे बदलना चाहिए और यह आपके जीवन पर कितना असर डालता है.

क्या यह एक जेनेटिक बीमारी है

अक्सर आपने देखा होगा कि जो लोग हमेशा मुंह फुलाए रहते हैं उनके माता या पिता जी का भी स्वभाव कुछ ऐसा ही होता है. कभी-कभी तो आपको पूरा का पूरा ऐसा परिवार ही मिल जाता है जिसमें ज्यादातर सदस्य हमेशा चिढ़े हुए रहते हैं. हालांकि, यह कोई जेनेटिक बीमारी है इसे लेकर वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है. लेकिन मनोवैज्ञानिक ऐसा मानते हैं कि जो लोग इस स्वभाव के होते हैं उन्हें अपने जीवन में या तो बहुत ज्यादा धोखे मिले होते हैं या फिर उनके जीवन में कुछ ऐसी घटना घटी होती है जो उन्हें मानसिक तौर पर ऐसा बना देती है.

बच्चों में यह आदत कहां से आती है

आपने अक्सर कई ऐसे बच्चों को देखा होगा जो छोटी-छोटी बात पर रूठ जाते हैं. उनकी बात न मानी जाए तो वह पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं. कितने बच्चे तो ऐसे हैं जो अगर अपने माता-पिता से ही नाराज हो जाए तो कई घंटे तक बात नहीं करते. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा तब होता है जब पेरेंट्स अपने बच्चों का ख्याल सही ढंग से नहीं रख पाते या उन्हें उस प्रेम से ट्रीट नहीं करते जैसा कि उन्हें किया जाना चाहिए. अगर आपके बच्चे के अंदर इस तरह की आदत है तो आपको चाहिए कि इसे बहुत प्यार से हैंडल किया जाए.

घर के अंदर वाला गुस्सा

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिन भर दफ्तर में या घर से बाहर रहते हैं तो बिल्कुल खुश नजर आते हैं. दोस्तों के साथ अच्छे से बात करते हैं, सोशली बहुत एक्टिव रहते हैं. लेकिन जैसे ही घर के अंदर कदम रखते हैं उनके चेहरे पर एक अलग तरह की चिढ़ दिखने लगती है. यह समस्या पुरुषों में ज्यादा देखी गई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे लोग डबल पर्सनालिटी के होते हैं. उनके ऐसा करने के पीछे का कारण यह है कि या तो उन्हें घर के अंदर का माहौल नहीं पसंद है या फिर घर के अंदर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे लेकर वह नाराज हैं या फिर उसे अपनी आंखों के सामने देखना नहीं चाहते. अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपके घर में है और आप उसकी इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आपको उससे खुलकर बात करनी होगी और उसकी समस्या का समाधान करना होगा.

ये भी पढ़ें: साल 2022 के वो बड़े छात्र आंदोलन जिन्होंने एहसास दिलाया कि 'सवाल पूछने वाली कौमें जिंदा हैं'