एलियन को लेकर पूरी दुनिया में अलग अलग तरह की मान्यताएं हैं. कुछ लोग उन्हें देवताओं से जोड़ कर देखते हैं तो कुछ लोग मानते हैं कि एलियन हमारे ही बीच छिप कर रह रहे हैं. वहीं कई लोगों ने तो यहां तक दावा किया है कि उन्होंने आसमान से यूएफओ के जरिए एलियन्स को पृथ्वी पर आते देखा है. इसके साथ ही कुछ लोग पृथ्वी पर मौजूद कुछ रहस्यमयी जगहों को दूसरी दुनिया का दरवाजा मानते हैं और कहते हैं कि यहीं से एलियन पृथ्वी पर आते जाते हैं. चलिए आज आपको ऐसी ही एक जगह की कहानी बताते हैं.

क्या नाम है इस जगह का?

हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो अमेरिका में स्थित है. पूरी दुनिया में इस जगह को डेथ वैली के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि इस जगह गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि यहां इंसान क्या कोई जानवर भी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता. यही वजह है कि इस जगह को लोग डेथ वैली भी कहते हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित इस जगह के बारे में जब आप इंटरनेट पर जानकारियां खंगालेंगे तब आपको पता लगेगा कि यहां कितनी ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इस जगह को रहस्यमयी बना देती हैं.

डेथ वैली दूसरी दुनिया का दरवाजा कैसे है?

डेथ वैली पहाड़ों से घिरी एक घाटी है जहां हर तरफ सिर्फ सन्नाटा और सूखा नजर आता है. इसके साथ ही यहां एक ऐसी घटना घटती है जिसे लेकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. दरअसल, यहां अपने आप हजारों टन के बड़े बड़े पत्थर सरकते रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई इन्हें खींच रहा हो, लेकिन ये अपने आप खिसकते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई लोग इस जगह को एलियन्स से जोड़ कर देखते हैं. उनका मानना है कि डेथ वैली वो जगह है जहां से एलियन पृथ्वी पर आते जाते हैं. हालांकि, इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है. लेकनि वैसे देखा जाए तो एलियन्स पृथ्वी पर कभी आए हैं, इसका भी कोई ठोस प्रमाण नहीं है.

ये भी पढ़ें: Joe Biden India Visit: जो बाइडेन दिल्ली के जिस होटल में ठहरेंगे वहां एक रात का इतने लाख है किराया