महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है और हरसंभव प्रयास कर रही है. हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई CST और नई दिल्ली सहित सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाने की योजना बना रही है. केंद्र सरकार ने अदालत को बताया है कि यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीएसओ) में दर्ज यौन अपराधियों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. ऐसे में उन पर नकेल कसने की जरूरत है. 

किन शहरों में लागू होगा यह सिस्टम

इसमें पहले फेज में सात रेलवे स्टेशन शामिल किए जाएंगे, जिसमें मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, नई दिल्ली शामिल हैं. जल्द ही बाकी स्टेशनों के नाम भी सामने आ सकते हैं. इससे पहले ही आठ शहरों में सेफ्टी सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिक्योरिटी मेजर्स शुरू किए जा चुके हैं. 

किस तरह काम करेगा AI सिस्टम

गृह मंत्रालय की मानें तो ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें फेशियल रिकॉग्निशन कैमरा, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR), स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, ड्रोन्स के जरिए निगरानी और सीसीटीवी सर्विलांस शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा, इंटीग्रेटेड इमरजेंसी रेस्पॉन्स मैनेजमेंट सिस्टम (IERMS) को 983 प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से 499 पर चालू कर दिया गया है, जिससे महिला यात्रियों के लिए 24X7 सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है. अगले फेज में एआई आधारित फेस रिकॉग्निशन सिस्टम भई लग जाएगा.

 क्राइम रिपोर्ट क्या कहती है?

गृह मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय यौन अपराधी डेटाबेस (NDSO) में रेप, छेड़छाड़, गैंगरेप, पीछा करना और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार में शामिल लोगों के नाम पते, फोटो और फिंगरप्रिंट की जानकारी शामिल है. इसमें अब तक 20.28 लाख जानकारियां शामिल हैं, जिनको देश के सभी पुलिस थानों और कानून लागू करने वाली एजेंसियां इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) के जरिए इस्तेमाल कर सकती है. 

नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो महिलाओं के खिलाफ अपराध 2018 में प्रति लाख 58.8 से बढ़कर 2022 में प्रति लाख 66.4 हो चुका है. वहीं 2022 में 23.66 लाख मामले कोर्ट में पेंडिंग थे, लेकिन सिर्फ 38,136 मामलों में ही सजा हुई है.

यह भी पढ़ें: पीएफ अकाउंट में नाम गलत है या बर्थ डेट? घर बैठे ऐसे करें KYC अपडेट