Aeroplane Headlights: आपने देखा होगा कि हवाई जहाज में लाइट लगी होती है. जिस तरह आपकी बाइक, कार आदि में लाइट होती है उसी तरह हवाई जहाज में भी लाइट लगी होती है. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हवाई जहाज तो हवा में उड़ता है, फिर इसमें लाइटें क्यों लगी होती हैं? हालांकि, हवाई जहाज को तो सारे सिग्नल कंट्रोल रोम से मिलते हैं, लेकिन फिर भी अलग-अलग कार्यों को पूरा करने के लिए इसमें लाइट्स की जरूरत होती है.
हवाई जहाज में लगी लाइट्स में से कुछ लाइट्स उसके उड़ान भरते समय जरूरी होती हैं तो कुछ लैंड करते समय. आज इस आर्टिकल में हवाई जहाज में लगी लाइट्स की उपयोगिता के बारे में ही जानेंगे. आइये जानते हैं कि हवाई-जहाज में ये लाइटें क्यों लगी होती हैं और ये कैसे काम करती हैं.
टैक्सी लाइटये लाइट्स हवाई जहाज के टैक्सी मोड यानी जमीन पर दौड़ते हुए प्रयोग की जाती हैं. ये 150 वोल्ट्स की लाइट्स हवाई जहाज को रनवे देखने में मदद करती हैं. जैसे ही पायलट टैक्सी लाइट जलाता है तो रनवे पर लगीं लाइट्स चमक उठती हैं.
टेक ऑफ लाइटटैक्सी लाइट के साथ ही टेक ऑफ लाइट भी लगी होती हैं और ये टैक्सी लाइट से ज्यादा चमकीली होती हैं. इन्हें हवाई जहाज के टेकऑफ के समय जलाया जाता है. टेक ऑफ लाइट टैक्सी लाइट से ज्यादा दूर तक रोशनी फेंकती हैं.
रनवे टर्न ऑफ लाइटइन लाइट्स का एंगल और भी चौड़ा होता है. यह लाइट्स रनवे पर पायलट को पूरा रास्ता सही तरह से देखने में मदद करती हैं.
विंग स्कैन लाइटहवाई जहाज के पंख की हिफाजत बहुत जरूरी है. इसीलिए टेक ऑफ के समय पर अँधेरे में भी हवाई जहाज की पूरी आकृति स्पष्ट समझ में आ सके, इन लाइट्स को लगाया जाता है. साथ ही बादलों के बीच से उड़ते हुए पायलट इन्हीं लाइट्स की मदद से यह देख पाता है कि कहीं पंखों पर बर्फ तो नहीं जमी है.
एंटी कोलिजन बीकनजब हवाई जहाज जमीन पर रहता है तो उसकी साफ सफाई करने वाले क्रू के लिए ये लाइट्स लगाई जाती हैं. ये लाइटें हवाई जहाज के पहले इंजन के शुरू होने के साथ जलाई जाती हैं और आखिरी इंजन के बंद होने के साथ बंद होती हैं. जिससे ग्राउंड क्रू को पता चल सके की अब हवाई जहाज पूरी तरह से बंद हो गया है.
लैंडिंग लाइटये सफ़ेद रंग की बेहद चमकीली लाइट्स होती हैं. ये लैंडिंग के समय आसमान और रनवे को सफाई से देखने में मदद करती हैं. ये लाइट्स ऐसे रनवे के लिए भी इस्तेमाल होती हैं जहां पर लाइटिंग कम होती है.
यह भी पढ़ें -
कभी सोचा है ट्रेन पटरियों पर ही क्यों चलाई गई, सड़कों पर क्यों नहीं?