आपने कई बार लोगों से ये कहते हुए सुना होगा कि ‘मौत के मुंह से जिंदा लौटे हैं’. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं, जहां सच में एक बच्चा मौत के मुंह से जिंदा लौटा है. बता दें कि अभी हाल ही में एक बच्चा व्हेल के मुंह में जाने के बाद जिंदा लौटा है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर व्हेल के मुंह से कोई व्यक्ति कैसे जिंदा लौट सकता है. 

क्या है मामला?

बता दें कि अभी हाल ही में दक्षिण अमेरिका के चिल्ली देश में एक ऐसी घटना हुई है, जो हर किसी को चौंका कर रख दिया है और लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं. दरअसल चिली के बहिया अल अगुइला के समंदर में एक पिता अपने बेटे के साथ कायाकिंग करने गए हुए थे. इस दौरान पिता अपने बेटा का कायाकिंग करते हुए वीडियो बना रहे थे, उसी दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसकी उन्हें भनक भी नहीं लगी थी. वीडियो में दिखा कि एक व्हेल आकर बेटे को उसकी नाव समेत निगल गई थी. इस दौरान कुछ समय के लिए लगा कि उन्होंने अपने बेटे को खो दिया है. लेकिन तभी व्हेल ने उनके बेटे को वापस से पानी में उगल दिया. जिसके बाद उसके पिता ने आकर उसकी जान बचाई. इस घटना को देखने-सुनने के बाद हर इंसान कह रहा है कि ये सच में मौत के मुंह से जिंदा लौटना है. 

क्या व्हेल के मुंह से जिंदा लौटना मुमकिन?

अब सवाल ये है कि क्या सच में व्हेल के मुंह से कोई इंसान जिंदा लौट सकता है. इसका जवाब है हां. कई बार ऐसी घटनाएं दर्ज हुई हैं, जब व्हेल इंसान को निकलने के बाद वापस पानी में फेंक दिया है. इतिहास में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब व्हेल ने इंसानों को निकला है और कुछ समय या घंटे के बाद उन्हें वापस पानी में फेंक दिया है.

कैसा होता है व्हेल का पेट ?

अब सवाल ये है कि व्हेल का पेट कैसा होता है? बता दें कि व्हेल की सभी प्रजातियों का पेट अलग-अलग होता है. बता दें कि कुछ व्हेल प्रजातियों के 13 पेट होते हैं, इस मामले में सबसे ज्यादा फेमस मशहूर बेयर्ड्स व्हेल है. इन 13 पेटों के जरिए इन्हें गहरे समुद्र में पाए जाने वाले कठोर स्क्विड को पचाने में पूरी मदद मिलती है. इतना ही नहीं व्हेल के पेट में पाए जाने वाले खास प्रोटीन हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन ऑक्सीजन को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं. जिससे इन्हें गहरे समुद्र में बिना ऑक्सीजन के 30 मिनट रहने में मदद मिलती है और वो आसानी से शिकार कर पाते हैं. 

ये भी पढ़ें:अगर भीड़ में हो जाए किसी की हत्या तो किसको माना जाएगा दोषी, क्या कहता है कानून?