Gold Jewellery: भारतीयों के लिए सोना सिर्फ एक धातु नहीं, बल्कि परंपरा और प्रतिष्ठा का प्रतीक है. शादी-ब्याह हो या तीज-त्यौहार, सोने के गहनों के बिना की खरीदारी अधूरी लगती है. हालांकि, एक बात सभी के मन में रह जाती है कि जो सोना वह खरीद रहे हैं वह कितना प्योर है? क्या वह 22 कैरेट या 24 कैरेट का है भी या नहीं?
दरअसल, ज्वैलरी खरीदते समय हमें अक्सर सुनने को मिलता है कि यह 22 कैरेट या 24 कैरेट का गोल्ड है, लेकिन इन दोनों में क्या फर्क है यह बहुत कम लोग जानते हैं. खासकर जब हम ज्वेलरी बनवाने की बात करते हैं तो यह समझना बेहद जरूरी हो जाता है कि 22 कैरेट सोने में क्या-क्या मिलाया जाता है और इसे किस तरह के गहनों के लिए यूज करना बेहतर होता है. अगर आप भी सोना खरीदने या गहने बनवाने की सोच रहे हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि सुनार 22 कैरेट गोल्ड में क्या-क्या मिलाते हैं और इससे कौन सी ज्वेलरी बनवाना बेहतर है.
22 कैरेट गोल्ड में क्या-क्या मिलाते हैं सुनार
22 कैरेट गोल्ड का मतलब है कि इस सोने में 91.6 प्रतिशत प्योर सोना होता है और बाकी 8.33 प्रतिशत अन्य धातुएं मिलाई जाती हैं. यह प्योरिटी का पैमाना है, जिसे कैरेट कहा जाता है. 22 कैरेट गोल्ड को 916 गोल्ड भी कहते हैं. 916 का मतलब 1000 में से 916 हिस्सा प्योर सोना है. सोने की मजबूती बढ़ाने और उसे गहनों के लिए टिकाऊ बनाने के लिए इसमें कुछ दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं. क्योंकि प्योर सोना बहुत नरम होता है, जिससे ज्वेलरी बनाना और उसे लंबे समय तक पहनना मुश्किल हो जाता है. इसलिए सुनार 22 कैरेट सोने में आमतौर पर तांबा, चांदी, जिंक और कभी-कभी निकल मिलाते हैं. इन धातुओं को मिलाकर 22 कैरेट गोल्ड को इतना मजबूत बना दिया जाता है कि उससे शानदार डिजाइन वाले गहने बनाए जा सकें.
22 कैरेट गोल्ड से कौन-कौन सी ज्वेलरी बनवाना सही है?
22 कैरेट सोना खासतौर पर उन ज्वेलरी के लिए बेहतर होता है जिन्हें आप कभी-कभार या शादी-ब्याह और खास मौकों के लिए पहनते हैं. जैसे नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन, मांगटीका, बाजूबंद, कमरबंद आदि. इन गहनों में चमक, डिजाइन और मजबूती चाहिए होती है, जो 22 कैरेट सोना अच्छी तरह से पूरा करता है. वहीं अगर आप कोई ऐसा गहना बनवाना चाहते हैं जिसे रोजाना पहनें, जैसे कि रिंग, चेन, ऑफिस या डेली वियर इयररिंग्स तो 22 कैरेट की जगह 18 या 14 कैरेट गोल्ड चुनना बेहतर होगा क्योंकि वो ज्यादा मजबूत होता है. हालांकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सबसे ज्यादा होती है क्योंकि ये पूरी तरह से प्योर होता है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड थोड़ा सस्ता होता है लेकिन गहनों के लिए ज्यादा यूजफुल होता है.
यह भी पढ़ें : 18 Carat Gold Jewellery: 18 कैरेट गोल्ड में क्या-क्या मिलाया जाता है, इससे कौन-कौन सी ज्वैलरी बनवा सकते हैं?