Dry Day in India: भारत में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन हर साल शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है. इसे ड्राई डे कहा जाता है और इस दिन देशभर में वाइन शॉप, बार और शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट बंद रहते हैं. हालांकि, कई बार सवाल उठता है कि जिस तरह से भारत में 2 अक्टूबर या फिर विशेष दिनों पर ड्राई डे घोषित किया जाता है, क्या विदेश में भी खास मौकों पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन से देश में खास मौके पर शराब की दुकान बंद रहती हैं. 

Continues below advertisement

श्रीलंका में Poya days पर बंद रहती है शराब की दुकानें 

श्रीलंका में पूर्णिमा यानी Poya days के दिन शराब की बिक्री पर सख्त रोक लगी रहती है. ज्यादातर बार, रेस्टोरेंट और शराब की दुकान इन द‍िनों बंद रहती हैं. इसके अलावा कुछ सरकारी हॉलीडे के दिन भी श्रीलंका में शराब की बिक्री पर रोक रहती है. इन दिनों कुछ होटल ही पर्यटकों के लिए शराब परोसते हैं. 

Continues below advertisement

फिलीपींस में चुनाव के समय बंद रहती है शराब की दुकानें

फिलिपींस में चुनाव के दिन और इससे एक दिन पहले शराब की बिक्री पर रोक होती है. हालांकि इन चुनावी द‍िनों में विदेशी पर्यटकों को केवल लाइसेंस प्राप्त होटल में शराब पीने की अनुमति मिलती है‌.

डेनमार्क में भी खास द‍िन बंद रहती है शराब की दुकानें 

डेनमार्क में भी त्योहारों के समय या कुछ सार्वजनिक अवसरों पर शराब की दुकानों को जल्दी बंद कर दिया जाता है. डेनमार्क में इन द‍िनों कई जगह शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रहती हैं. डेनमार्क में क्रिसमस और न्यू ईयर वाले दिनों में शराब की दुकानों के साथ-साथ सभी दुकान जल्दी बंद कर दी जाती है. 

ऐसे देश जहां शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंध 

श्रीलंका और फिलीपींस देश केअलावा कुछ देश ऐसे भी है, जहां शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है‌. इन देशों में शराब पीना या बेचना पूरी तरह अवैध माना जाता है. इसके अलावा अगर कोई अवैध तरीके से शराब बेचने या पीने की कोशिश करता है तो नियम तोड़ने पर कड़ी सजा भी मिलती है. 

सोमालिया और सऊदी अरब में पूरी तरह बैन शराब 

सोमालिया में शराब पीना और बेचना पूरी तरह बैन है. सोमालिया एक मुस्लिम देश है जिसके चलते वहां की संस्कृति के तहत शराब पीना और बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है. हालांकि, सोमालिया में गैर मुस्लिम और विदेशी निजी तौर पर शराब का सेवन कर सकते हैं. वहीं सऊदी अरब में शराब का उत्पादन, बिक्री और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है. सऊदी अरब में हवाई अड्डे पर भी शराब की पैकेजिंग और एंट्री पर सख्त जांच होती है. सार्वजनिक रूप से यहां शराब पीते हुए या बेचते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजा मिलती है. 

लीबिया और कुवैत में भी शराब पर प्रतिबंध 

लीबिया में सार्वजनिक रूप से शराब पीना और बेचना सख्त मना है, हालांकि गैर मुस्लिम और विदेशी पर्यटक निजी तौर पर शराब का सेवन कर सकते हैं. वहीं यहां रेस्टोरेंट क्लब और होटल में शराब परोसने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत होती है. इसके अलावा कुवैत में शराब की बिक्री और सेवन पर कानून बने हुए हैं. नियम तोड़ने पर यहां जेल या देश से निष्कासन जैसी सजा दी जा सकती है. इनके अलावा सूडान में भी 1983 से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-Botox Under Burka: क्या है बोटॉक्स अंडर बुर्का, जिस पर कट्टर मुस्लिम देशों में पाबंदी? फिर भी जमकर हो रहा इस्तेमाल