JioPhone का गूगल असिस्टेंट वर्जन हुआ लॉन्च, पहला फीचर फोन जिसमें होगी ये खासियत
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल की ओर ये ऐलान किया गया .इसके साथ ही कंपनी ने डेमो करके भी दिखाया. गूगल असिस्टेंट के जरिए टेक्स्ट भेजना, म्यूजिक प्ले करना जैसे टॉस्क किए जा सकेंगे.
जियो फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 320×240 पिक्सल दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
रिलायंस जियो ने गूगल असिस्टेंट के साथ जियोफोन का नया वर्जन उतारा है. गूगल के एआई (आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस) के साथ आने वाला ये पहला फीचर फोन है. यहां खास बात ये है कि जियो फोन को लॉन्च करते वक्त ही उसमें वॉयस असिस्टेंट दिया गया था. ऐसे में ये इस फीचर के साथ जियोफोन में ये दूसरा डिजिटल असिस्टेंट है.
मैसेजिंग और एंटरटेनमेंट के लिए जियो फोन जियो सूट्स की कई एपस के साथ प्री-लोडेड होगा. इस पर खासतौर से जियो टीवी, प्रमुख हैं जिसमें 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, के साथ-साथ जियो मैजिक और जियो सिनेमा भी पेश करता है.
भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है. ये KaiOS ओएस पर चलता है. जिस कारण ये फोन व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता.
फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है.
इसमें 2000 mAh की बैटरी है जो 12 घंटे का टॉक टाइम देगी. फोटोग्राफी फ्रंट पर देखें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3 मेगापिक्सल दिया गया है.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. जियोफोन में 512 MB की रैम दी गई है.
गूगल असिस्टेंट हिंदी और इंग्लिश भाषा के साथ आएगा और इन दोनों ही भाषा को सपोर्ट करेगा साथ ही इन पर रिस्पॉन्ड देगा.