आज भारत में लॉन्च होगा Lenovo का Zuk Z1
Zuk Z1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी 1080×1920 पिक्सल रिडल्यूशन वाला डिस्प्ले है. इसके फ्रंट पैनल में होम बटन दिया गया है. Z1 स्मार्टफोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह ही काम करेगा. इस फोन का प्रोसेसर 2.5GHZ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 है साथ ही इसमें 3GB रैम और Adreno 330 GPU होगा.
चीनी कंपनी Lenovo आज भारत में अपने स्मार्टफोन Zuk Z1 को लॉन्च करने वाली है. आईए जाने क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत.
कैमरे में Sony का सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मौजूद है. ये फीचर है जो आम तौर हाई-एंड स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. डिवाइस में 4100mAh की दमदार बैटरी है. ये फोन व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में बाजार में मौजूद होंगे.
Lenovo का ये डिवाइस नैनो-सिम कार्ड को सपोर्टिव है और एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
Lenovo Zuk Z1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग 18,250 रुपये) आंकी जा रही है. Zuk Z1 में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसपर Lenovo नहीं बल्कि हैंडसेट के पिछले हिस्से पर Zuk का लोगो होगा.