ऑनर 6X और ऑनर 8 Pro की कीमत में बंपर Discount ,जानें ये ऑफर
ऑनर 8 Pro में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसमें किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है.
12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी है.
ऑनर 6X में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल होगी. ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 655 के साथ आता है. डुअल कैमरा 12 मेगापिक्सल औऱ 2 मोगापिक्सल का ऑटो-फेस डिटेक्शन के साथ रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जो 0.3 सेकेंड में फिंगर टच को सेंस कर लेती है. इसके अलावा फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गई है.
हुआवे के दूसरे स्मार्टफोन ऑनर 8 Pro की बात करें तो ये 4000 रुपये की छूट के साथ ये एमजेन पर 25,999 रुपये में उपलब्ध है. बाजार में इसकी ओरिजनल कीमत 29,999 रुपये है. खास बात ये है कि ये ऑफर कस्टमर 12 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच ही पा सकते है.
ऑनर 6X की बात करें तो इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत बाजार में 11,999 रुपये है वहीं 64 जीबी मॉडल की कीमत बाजार में 13,999 रुपये है. एमेजन पर मिल रहे इस डिस्काउंट के साथ ऑनर 6X के 32 जीबी मॉडल को 9,999 रु. में खरीद सकते हैं और 64 जीबी मॉडल को 11,999 रु. में खरीद सकते हैं.
हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर के ये दोनों ही स्मार्टफोन डिस्काउंट कीमत पर एमेजन इंडिया से खरीदे जा सकते हैं. एमेजन ऑनर 6X पर 2000 रुपये की छूट दे रहा है. वहीं ऑनर 8 Pro 4000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
फेस्टिवल के इस सीजन में ऑनर 6X और ऑनर 8 Pro की कीमत में कटौती की गई है. हालांकि ये परमानेंट कटौती नहीं है. ये कीमतें कुछ वक्त के लिए घटाई गई हैं.