Jio DTH के रजिस्टेशन शुरु हो चुके हैं, 6 महीने के लिए फ्री होगा?
ट्विटर यूजर @prem_chettri ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें रजिस्ट्रेशन के साथ ही छह महीने तक ग्राहकों को फ्री DTH सर्विस देने का दावा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपनी DTH सेवा जुलाई 2017 तक लॉन्च कर सकता है.
एक बात साफ है कि टेलीकॉम की तरह ही जियो DTH सर्विस भी बंपर ऑफर के साथ लॉन्च होगी जो केबल की दुनिया में बड़े बदलाव लाएगी.
ऐसे में साफ है कि इस सर्विस के रजिस्ट्रेशन शुरु नहीं हुए हैं और इसे कमर्शियली लॉन्च नहीं किया गया है
अगर ऐसा होगा तो कंपनी उचित माध्यम से अपने ग्राहकों को बताएगी.
जियो केयर की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि जियो DTH सर्विस अभी कमर्शियल रुप से लॉन्च नहीं किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीन शॉट की हमने पड़ताल शुरु की इसके लिए हमने रिलायंस जियो के ट्विटर हैंडल @Jiocare पर छानबीन शुरु की तो ट्विट एंड रिप्लाई के सेक्शन में पाया कि जियो ने इस मैसेज पर अपना जवाब दिया है.
दावा किया जा रहा है कि अपनी टेलीकॉम सर्विस की तरह ही जियो DTH की दुनिया में भी 6 महीने तक फ्री वेलकम ऑफर के साथ आएगा.
इस स्क्रीन शॉट की मानें तो जियो की इस सर्विस में 432 चैनल मिलेंगे जिनमें से 350 से ज्यादा चैनल एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) औऱ 50 से ज्यादा हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी के साथ आएंगे.
जियो अपनी होम DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस जल्द लॉन्च करने वाली है इस बात कि चर्चा पिछले काफी दिनों से जोरों पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जियो DTH सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं.