टिंडर पर इन 15 वजहों से लड़कों को स्वाइप लेफ्ट करती हैं लड़कियां!
अगर आपकी प्रोफाइल सिर्फ ट्रैवेल फोटोज़ से भरी हैं तो मामला खराब हो सकता है, फोटोज में वेराइटी होना ज़रुरी है. उम्मीद करते हैं कि अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको तेज़ी से मैच मिलने लगेंगे.
केवल एक फोटो से क्या होगा? आप सामने वाले की पसंद या नापसंद के लिए कम से कम चार तस्वीरें ज़रूर लगाएं.
लड़कियों की बड़ी तादाद फुहड़बाजी या ऑड टॉक पसंद नहीं करती हैं. इस मामले में वे गंभीर होती है. इससे तो ज़रूर बचें.
कुछ लोग अपने Bio में अपना BBM पिन डाले रहते हैं, 2016 में 2009 वाला फैशन नहीं चलेगा. बीबीएम अब बीते ज़माने की बात है.
बिना फोटो वाली प्रोफाइल बकवास मानी जाती है.
आपके अपलोड किए गए तस्वीरों के बीच ज्यादा दिनों का अंतर नहीं होना चाहिए. प्रोफाइल अपडेट रखना जरुरी है. ताज़ा तस्वीरें ही डालें.
बार-बार यह कहना कि मैं दूसरे लड़को जैसा नहीं हूं, गड़बड़ कर सकता है.
हर तस्वीर में सनग्लास या चश्मा पहनने से कोई स्मार्ट नहीं बन जाता. इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
बिना शक्ल वाली बाइसेप्स, ऐब्स और मसल्स की जिम वाली तस्वीरों का कोई मतलब नहीं होता. इनसे बहुत सी लड़कियां कई बार चिढ़ जाती हैं, सो थोड़ा कम एक्सपोज़ करें.
मिमर के सामने ली गई सेल्फियां आपका इमेज खराब कर देती हैं. ये काम लड़कियों के लिए रहने दें.
सिर्फ ग्रुप फोटोज से काम नहीं चलेगा. आप कौन हैं ये सामने वाले को बताना जरुरी है. इसलिए अपनी सिंगल तस्वीरें ज़्यादा से ज़्यादा डालें.
अगर आप एक से ज्यादा तस्वीर में DSLR यानि बड़े कैमरे के साथ दिखते है तो सामने वाला बोर हो सकता है.
आप अपने बातचीत के जरिए लोगों का दिल जीतते हैं. इसलिए आपकी भाषा बेहतर होनी चाहिए. बैड ग्रामर नहीं चलेगा.