Google के इन पांच तरीकों से अब आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं
एंड्रॉयड वियर और गूगल होम स्पीकर की मदद से भी फोन को ढूंढ सकते हैं: यूजर अब अपनी गूगल वॉच की मदद से फोन को ढूंढ सकते हैं तो वहीं गूगल होम स्पीकर पर भी वेयर इज माय फोन पूछकर पता लगा सकते हैं.
फाइंड माय डिवाइस एंड्रॉयड के स्मार्टफोन पर काम करता है जिसका ओएस किटकैट या उससे ऊपर का होना चाहिए. तो वहीं आपके डिवाइस में गूगल साइन इन होना चाहिए और साथ में लोकेशन इनेबल्ड होना चाहिए. कंपनी का मानना है कि गूगल का ये फीचर काम का है. तो वहीं गूगल इस बार और भी कई नए फीचर्स लेकर आया है.
खोए हुए स्मार्टफोन की बैटरी लेवल का पता करें: फाइंड माय डिवाइस टूल की मदद से आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपके डिवाइस में कितनी बैटरी बची हुई है. इसकी मदद से यूजर अपने फोन का पता लगा सकता है.
फाइंड माय डिवाइस से पता करें लोकेशन : अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और करंट लोकेशन भी नहीं दिखा रहा है तो आप फाइंड माय डिवाइस का इस्तेमाल कर गूगल मैप की लोकेशन हिस्ट्री की मदद से लोकेशन का पता लगा सकते हैं. यूजर्स इस एप की मदद से मैप्स को भी लॉन्च कर सकते हैं जिससे फोन की एक एक जानकारी उनके पास पहुंचने लगेगी.
पिछले कुछ सालों में गूगल ने अपने यूजर एक्सपीरियंस के लिए कई नए टूल्स और फीचर्स लेकर आया है. 2013 में गूगल ने डिवाइस मैनेजर को लॉन्च किया था जिससे लोग अपने खोए हुए फोन की लोकेशन का पता लगा सकते थे. इसके बाद कंपनी ने इसमें और बदलाव किया और फिर फाइंड माय डिवाइस लॉन्च किया.
फाइंड माय डिवाइस से पता करें आखिरी बार कनेक्टेड वाईफाई एक्सेस प्वाइंट: इस एप की मदद से आप आखिरी बार कनेक्टेड वाईफाई एक्सेस प्वाइंट का भी पता लगा सकते हैं.