निर्णय- असत्य




    वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति अमेरिकी मूल के योग शिक्षक और भारतीय टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया के पति ब्रेंट गोबल हैं, न कि न्यूजीलैंड के गृहमंत्री.


दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हिंदू रीति-रिवाज से प्रार्थना करता नज़र आ रहा है. वीडियो में हंसराज रघुवंशी का भजन 'युग राम राज का आ गया' सुनाई दे रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि इस वीडियो में न्यूज़ीलैंड के गृह मंत्री हैं, जिन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है.


यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही दावों वाले पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहांयहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.




हालांकि, वायरल दावा ग़लत है. वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति न्यूज़ीलैंड के गृहमंत्री नहीं, बल्कि अमेरिकी मूल के योग शिक्षक और भारतीय टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया के पति ब्रेंट गोबल हैं. 


हमने सच का पता कैसे लगाया?
सबसे पहले हमने न्यूज़ीलैंड के गृह मंत्री के सनातन धर्म अपनाने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. गृह मंत्री का पद किसी भी देश में सर्वोच्च पदों में से एक होता है. अगर ऐसा हुआ होता तो ये खबर जरूर बड़े पैमाने पर सुर्खियां बटोरती. 


यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि न्यूज़ीलैंड में गृह मंत्री का कोई पद नहीं है. न्यूजीलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वहां आंतरिक मामलों का मंत्रालय है, जिसकी मंत्री ब्रुक वान वेल्डेन हैं. इसके अलावा, वह कार्यस्थल संबंध और सुरक्षा की मंत्री भी हैं. वह एक महिला हैं, जबकि वायरल वीडियो में एक पुरुष को दिखाया गया है.





वायरल वीडियो में कौन है?
वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हम पाते हैं कि इसपर इंस्टाग्राम लोगो के साथ ‘IBRENTGOBLE’ लिखा हुआ है. आमतौर पर, ऐसा तब होता है जब मूल वीडियो को किसी इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट से डाउनलोड किया जाता है. इससे हिंट लेकर, हमने इंस्टाग्राम पर वही यूजरनेम सर्च किया तो हमें ब्रेंट गोबल नाम के व्यक्ति का अकाउंट मिला.


हमें इस अकाउंट पर 2 नवंबर, 2023 को पोस्ट किया गया ठीक वही वीडियो मिला, जो इस समय वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के साथ अंग्रेजी भाषा में एक कैप्शन दिया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है: “कल रात एलेक्स का नामकरण समारोह था. हालांकि,हिंदू धर्म मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं है, लेकिन मुझे उन अनुष्ठानों में भाग लेना पसंद है जो मेरी पत्नी और ससुराल वालों के लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरा बेटा जीवन भर खूबसूरती से आगे बढ़े, आवश्यक चुनौतियों का सामना करे, जुनून के साथ लड़े और खुले दिल से प्यार करे.”



ब्रेंट गोबल के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह एक योग शिक्षक हैं और ‘पीस ऑफ़ ब्लू योगा’ नाम से योगशाला चलाते हैं. बायो सेक्शन में, वेबसाइट का एक लिंक भी है जहां उन्होंने योग से जुड़ी तमाम बातों को ब्लॉग के रूप में लिखा है. इसके अलावा, उनके शिष्यों का टेस्टीमोनियल भी मौजूद है, जहां उन्हें ब्रेंट गोबल द्वारा दी गई योग शिक्षाओं की प्रशंसा करते दिखाया गया है.


हमारी जांच के दौरान हमने पाया कि वह अमेरिका में पले-बढ़े और अब भारत के तटीय राज्य गोवा में रहते हैं, जहां वो रोजाना सभी आयु वर्ग के लोगों को योग सिखाते हैं. ब्रेंट भारतीय टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया के पति हैं. उन्होंने 2017 में आशका से शादी की और अक्टूबर 2023 में उन्हें एक बेटा हुआ. अभिनेत्री आशका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति ब्रेंट के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.


 


निर्णय
वायरल वीडियो के साथ यह दावा कि इसमें सनातन धर्म अपनाने वाले न्यूजीलैंड के गृहमंत्री को प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है, गलत है. असल में, यह वीडियो अमेरिकी मूल के योगा टीचर और भारतीय टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया के पति ब्रेंट गोबल हैं इसलिए हम वायरल दावे को गलत मानते हैं.


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.