चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब आलोचना हो रही है. लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कमरे में स्पोर्ट्स जर्सी पहने बैठे कुछ लोगों से कह रहे हैं कि ऐसे ताली बजाओ मानो हम चैंपियन हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग रिजवान पर तंज कस रहे हैं और इसे भारत से मिली हार के बाद का बता रहे हैं.
ये वीडियो किसी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का लग रहा है. वीडियो में रिजवान के पीछे खेल का मैदान भी नजर आ रहा है. इसमें रिजवान कुछ लोगों को प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, "गाइज दुख सबको है, हमें पता है. अभी हम क्लैप (तालियां) करेंगे अपने लिए. मगर वो क्लैपिंग ऐसे हो कि हम चैंपियन हैं." इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत से हारने के बाद रिजवान अपनी टीम से तालियां बजवा रहे हैं. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "भारत से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से तालियां बजवा रहा है. रिजवान कह रहा है कि अपने लिए ऐसे तालियां बजाओ, जैसे हम चैंपियन हैं. 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा ही किया था, जिसका असर पाकिस्तान तक दिखाई दे रहा है." ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. कुछ लोग इसे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिजवान का भाषण बताकर भी शेयर कर रहे हैं.
हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मार्च 2024 का है जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का फाइनल मुकाबला हारने के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान अपनी टीम को हौसला दे रहे थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने गौर किया कि वीडियो में रिजवान समेत बाकी लोगों ने जो जर्सी पहनी है, उस पर सुल्तांस लिखा हुआ है. ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ऑफिशियल ड्रेस नहीं लगती.
वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन मुल्तान सुल्तांस नाम के एक एक्स अकाउंट पर मिला. यहां इसे 21 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था. यानी एक बात साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. गौरतलब है कि मुल्तान सुल्तांस, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की एक फ्रेंचाइजी टीम है और रिजवान 2021 से इस टीम के कप्तान हैं. हमें यही वीडियो मुल्तान सुल्तांस के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला.