अखिलेश यादव के साथ CM योगी की महाकुंभ में ली गई सेल्फी का दावा करती ये तस्वीर है AI जनरेटेड
पीटीआई फैक्ट चेक | 29 Jan 2025 07:37 PM (IST)
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. हमारी जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है, जिसे यूजर्स गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
अखिलेश यादव और सीएम योगी की एआई जेनरेटेड फोटो