Assam HS Results 2020 Topper’s List: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज सुबह क्लास 12 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ahsec.nic.in और www.resultsassam.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस पंकज बोरठाकुर का कहना है कि इन वेबसाइट्स पर अपना रोल नंबर डालकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट और मार्कशीट देख सकते हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं वे री-इवैल्युएशन के लिए 27 जून से इन वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं – www.ahsec.nic.in और www.punariskshan.in.


आर्ट्स टॉपर –


इस साल असम बोर्ड का आर्ट्स स्ट्रीम का ओवर ऑल  पास परसनटेज़ 78.28 प्रतिशत गया जो कि लास्ट ईयर के परसनटेज़ 75.14 प्रतिशत से बेहतर है. इसमें भी लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 85.02 गया और लड़कों का 78.63.


डारंग के पथरियाघाट हायर सेकेंडरी स्कूल की पुबली डेका और रामानुजन जूनियर कॉलेज, नागांव की श्रद्धा बोरगोहिन ने आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट रैंक हासिल की है. दोनों के ही 500 में से 481 नंबर आये हैं. कुल 44 छात्र टॉप 10 रैंक होल्डर्स की सूची में हैं.


कॉमर्स टॉपर –


इस साल असम बोर्ड का कॉमर्स स्ट्रीम का ओवर ऑल पास परसनटेज़ 88.18 प्रतिशत गया जो कि पिछले साल के परसनटेज़ 87.59 प्रतिशत से थोड़ा ही बेहतर है. जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 93.85 रहा, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत गया 89.55.


साल्ट ब्रुक एकेडमी के कृष्णा माहेश्वरी, डिब्रूगढ़ कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर बने, जिन्होंने कुल 500 में से 471 अंक हासिल किए हैं. सोनारी जूनियर कॉलेज, चरादेव के हरप्रीत कौर (468), दूसरे और रामानुज गुप्ता जूनियर कॉलेज, कछार के बिनु साहा (466) ने तीसरा स्थान पाया. कुल 23 छात्र टॉप 10 रैंक की सूची में हैं.


साइंस टॉपर –


इस साल असम बोर्ड का साइंस स्ट्रीम का ओवर ऑल पास परसनटेज़ 88.06 प्रतिशत गया जो कि पिछले साल के परसनटेज़ 86.59 प्रतिशत से जरा सा आगे है. साइंस स्ट्रीम में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 94.33 रहा, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत गया 91.09.


अन्नूराम बारुहा एकेडमी, बारपेटा के अबिनश कलिता, ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 486 अंक हासिल कर पहले पायादान पर कब्जा किया. कॉन्सेप्ट जूनियर कॉलेज, नागांव के नायेमा फिरदौस बोरभुयन (482), दूसरे और साईं विकाश जूनियर कॉलेज, गुवाहाटी के प्रीतपाल बेजबरुआ (481) तीसरे स्थान पर रहे. कुल 25 छात्र टॉप 10 रैंक की सूची में हैं.


 


वोकेशनल रिजल्ट 2020 –


वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 840 स्टूडेंट्स में से 222 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीज़न में परीक्षा पास की है. इस साल वोकेशनल स्ट्रीम का कुल पास परसनटेज़ 91.55 प्रतिशत गया.


KBC: बहादुर शाह जफर से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं 


एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जानिए क्या हैं रोजगार की संभावनाएं