Zindagi Na Milegi Dobara के 10 साल: इस सीन की शूटिंग के दौरान बेहद डरी हुई थीं Katrina Kaif, जानिए क्या था माजरा?
एबीपी न्यूज़ | 16 Jul 2021 06:22 PM (IST)
हाल ही में फिल्म ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) के 10 साल पूरे होने पर फिल्म की स्टार कास्ट ने डिजिटल रीयूनियन की है. इस दौरान फिल्म के सभी स्टार्स मौजूद थे.
कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन
10 Years of Zindagi Na Milegi Dobara: बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) ने हाल ही में अपनी रिलीज को 10 साल पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. हाल ही में फिल्म के 10 साल पूरे होने पर फिल्म की स्टार कास्ट ने डिजिटल रीयूनियन की है. इस दौरान फिल्म के सभी स्टार्स मौजूद थे.
इस रीयूनियन के दौरान ना सिर्फ फिल्म स्टार्स ने शूटिंग से जुड़े कुछ रोचक किस्से शेयर किए बल्कि फिल्म के आइकॉनिक सीन्स को भी दोहराया. रीयूनियन के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस रहीं कैटरीना कैफ ने एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया. कैटरीना ने फिल्म में एक स्कूबा डाइवर का रोल निभाया है जो ऋतिक, फरहान और अभय को इसकी ट्रेनिंग देती दिखाई देती हैं. हालांकि, रियल लाइफ में कैटरीना को यह सीन शूट करने में बेहद डर लगा था. कैटरीना की मानें तो उन्हें पानी में गोता लगाने के नाम से ही डर लग रहा था.
वहीं, इस रीयूनियन के दौरान ऋतिक रोशन ने भी फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. किस्सा कुछ यूं हैं कि फिल्म का एक सीन स्पेन के चर्चित फेस्टिवल ‘ला टोमाटीना’ (इस फेस्टिवल में लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं) के बीच शूट किया था. ऋतिक की मानें तो इस सीन को फ़िल्माने के बाद उन्हें और पूरी स्टार कास्ट को कुछ दिनों के लिए टमाटर से नफरत ही हो गई थी. ऋतिक तो कहते हैं कि वो इस सीन की शूटिंग के बाद तीन-चार महीने तक टमाटर नहीं खा सके थे.