'कुमकुम भाग्य' के एक्टर जीशान खान हाल ही में रियलिटी शो 'लॉक अप' से आजमा फलाह के साथ हुई हिंसात्मक लड़ाई के बाद बाहर हो गए हैं. हाल ही में अज़मा से झगड़े के दौरान जीशान ने अपना आपा खो दिया था और उनके चेहरे पर झाड़ू मारकर धक्का दे दिया था. जिसके बाद जेलर करण कुंद्रा ने जेल पहुंचकर उन्हें शो से बाहर कर दिया. अब एक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है.


जीशान मानते हैं कि उनका व्यवहार गलत था लेकिन उन्हें लगता है कि जिस तरह से आजमा ने रिएक्ट और कमेंट किया, वह ठीक नहीं था. जीशान ने कहा, 'जो आरोप मुझ पर लगाया गया है कि एक पुरुष होने के नाते मैंने एक महिला को धक्का दिया है, मैं मानता हूं कि मैंने गलत किया. मैं अपना बचाव भी नहीं कर रहा हूं. ये मेरे लिए एक वीक मूमेंट था और मैंने अपना आपा खो दिया.मुझे समझ में नहीं आता कि एक पुरुष के रूप में मुझे क्या करना चाहिए. मैंने भी पहले इग्नोर किया, लेकिन जब मेरे लाइफ की दो सबसे जरूरी इंसान पर बात आई, तो मैं आपा खो बैठा. मैं भी एक इंसान हूं, मुझसे हर समय परफेक्ट होने की उम्मीद नहीं की जा सकती.'


एक्टर ने आगे कहा, 'अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो भी यही करता, जो मैंने किया. एक महिला के लिए अन्य महिलाओं के बारे में गंदी और अपमानजनक बातें कहना ठीक है, लेकिन एक पुरुष के रूप में मुझे इसके लिए खड़ा नहीं होना चाहिए? मुझे समझ में नहीं आता कि यह मुझ पर इस तरह से क्यों डाला जा रहा है. मैं भी महिलाओं के लिए खड़ा हुआ हूं.' आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में आजमा ने जीशान की गर्लफ्रेंड और उनकी मां को लेकर कमेंट कर दिया था जिसे सुनकर वो अपना  आपा खो बैठे थे. वैसे आपको बता दें  कि जीशान  को हिंसात्मक व्यवहार के चलते एक अन्या रिएलिटी शो से भी बाहर निकाला गया था.






अक्षय कुमार ने गुटखा विज्ञापन पर नाराज फैंस से मांगी माफी, कही दिल जीत लेने वाली बात