बात आज अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान (Zeenat Aman) की जिन्हें ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि विवादित पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. जीनत की चर्चित फिल्मों में ‘धरमवीर’, ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम’, ‘डॉन’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको जीनत की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. जीनत की शादी एक्टर और प्रोड्यूसर मजहर खान से हुई थी.
जीनत ने अपनी फैमिली लाइफ के बारे में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चर्चित टॉक शो में खुलकर बात की थी. जीनत ने सिमी को बताया था कि उनके पति मजहर खान नहीं चाहते थे कि शादी के बाद वे फिल्मों में काम करें. जीनत के अनुसार, इस बात को लेकर उनके और मजहर के बीच मतभेद थे.
मजहर के जाने के बाद जीनत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, एक्ट्रेस के ससुराल वालों ने सारा पैसा खुद रख लिया था. जीनत के अनुसार, उन्हें और उनके बच्चों को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई थी. जीनत के अनुसार, उनकी सास ने उनके दोनों बेटों के कान भी भर दिए थे. हालांकि, जीनत इस बात को लेकर शुक्रगुजार हैं कि उनके बच्चे आज उनकी बहुत इज्जत करते हैं.