बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. हालांकि वो अपनी एक्टिंग को लेकर कम और पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहे. वैसे कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि आदित्य पंचोली के पिता राजन पंचोली बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर थे. साल 1986 में आदित्य फिल्म 'कलंक का टीका' के वक्त एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) से मिले और इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
फिर साल 2004 में आदित्य पंचोली और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चा हुई. उस वक्त कंगना फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर थीं. ऐसे में आदित्य ने उन्हें फिल्म 'गैंगस्टर' दिलाने में मदद की. फिर साल 2007 में आदित्य पर कंगना के साथ मारपीट और शारीरिक शोषण का आरोप लगा. इस बात का खुलासा कंगना ने लगभग 10 साल बाद अपने एक इंटरव्यू में किया था. कंगना रनौत के साथ इस कंट्रोवर्सी के वक्त भी आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना उनके साथ डट कर खड़ी रहीं और अपने पति के बचाव में कई बार बात की. आदित्य पंचोली की बेवफाई के बाद भी जरीना ने हर कदम पर उनका साथ दिया.