बॉलीवुड में 'दंगल' गर्ल के नाम से फेमस हुईं जायरा वसीम ने अपने फैन्स से गुहार लगाई है कि उनके फोटोज फैन पेजेस से हटा लिए जाएं. जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में अपने फैन्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा, " मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है कि अपने अकाउंट से मेरी फोटोज हटा लें साथ ही अन्य फैन पेजेस से भी ऐसा करने के लिए कहें”.
आपको बता दें कि अपनी पहली फिल्म 'दंगल' के सुपरहिट होते ही फैंस जायरा को 'दंगल गर्ल' के नाम से जानने लगे थे. इस बीच जायरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐलान किया जिसने सभी को हैरान कर दिया था. जायरा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बॉलीवुड को छोड़ने को एलान किया था.
जायरा ने लिखा, ''मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. एक्ट्रेस बनने की वजह से इस्लाम से दूर होती जा रही हूं. मैं इस फील्ड से रिश्ता तोड़ रही हूं, मैंने सोच-समझकर यह फैसला किया है.''