बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भले ही टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई हो. लेकिन अपने फैंस के लिए माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन माधुरी दीक्षित अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करती दिखाई देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कि है जिसमें उनके इस अंदाज़ को आपने कभी नहीं देखा होगा. माधुरी की इस फोटो पर फैन के साथ- साथ सेलेब्स भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.





हाल ही में शेयर की गई फोटो में माधुरी दीक्षित एक चुलबुलेपन में दिखाई दी. जिसे देख उनके फैंस एक बार फिर दीवाने हो गए. फोटो में माधुरी ने ब्लैक चश्मा पहना हुआ है और साथ ही ग्रीन कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं. फोटो में उनके घर के बैकग्राउंड को भी देखा जा सकता है. जिसे देखकर ये लग रहा है कि वो माधुरी दीक्षित का लिविंग रूम है. माधुरी इस अंदाज में बेहद ही क्यूट लग रही हैं और साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए लिखती हैं कि, ‘Goofing around after a Harry Potter film marathon Expecto Patronum’





इससे पहले भी माधुरी दीक्षित ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक दिखाई दे रहा था. माधुरी दीक्षित ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘On the sets, like life, every little detail matters. Stay focused and bring your world together’ माधुरी इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद शानदार लग रही थीं. माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं.