Yami Gautam A Thursday Teaser: कुछ महीनों पहले ही यामी गौतम (Yami Gautam) भूत पुलिस (Bhoot .Police) में नजर आई थीं जो एक हॉरर कॉमेडी मूवी थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस वक्त यामी की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से एक की झलक आज दिखा दी गई. यामी गौतम की आने वाली फिल्म A Thursday का टीज़र रिलीज हो चुका है और पहली झलक ही काफी असरदार लग रही है. 


सस्पेंस, ड्रामे और थ्रिलर से भरी होगी फिल्म (A Thursday Teaser)
A Thursday फिल्म का जो टीजर सामने आया है उसमे केवल यामी गौतम नजर आ रही वो प्ले स्कूल में और बच्चों की आवाज़ बैकग्राउंड में गूंज रही है. और आखिर में गोली की आवाज सुनाई देती है. टीजर में यामी का लुक और इस गाने का म्यूजिक थोड़ा रोंगटे खड़ा करने वाला है. फिल्म के टीजर से सस्पेंस, ड्रामे और थ्रिलर की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. हालांकि इससे ज्यादा फिल्म को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. 



कल रिलीज होगा ट्रेलर
यामी गौतम की  A Thursday फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है जिससे फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी. इस फिल्म में यामी गौतम के साथ साथ नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी होंगे. और इसका निर्देशन किया है बेहजाद खंबाटा ने. फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. यामी गौतम काफी समय के बाद इस तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं. इससे पहले गिन्नी वेड्स सन्नी और भूत पुलिस में यामी का किरदार काफी अलग था लेकिन इस बार उन्होंने खुद के साथ एक्सपेरीमेंट किया है. यामी गौतम काफी सीरीयस किरदार में नजर आने वाली हैं और इसी वजह से फिल्म का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं A Thursday के अलावा यामी लॉस्ट (Lost), ओ माई गॉड 2 (Oh My God 2) और दसवीं (Dasvi) में नजर आने वाली हैं.  


ये भी पढ़ेंः 'छोटी दीपिका' के फैन हुए Ranveer Singh ने दिए ऐसा रिएक्शन, 'लीला जैसी कोई नहीं'