Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. शुक्रवार की शाम विक्की कौशल कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif) के घर पहुंचे और हर अटकलों को पुख्ता कर दिया. वहीं अब शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. कहीं गेस्ट लिस्ट फाइनल हो रही है तो कहीं सजावट की तैयारी चल रही है. अब गेस्ट लिस्ट की बात चली है तो इसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं. खबर है कि विक्की और कैटरीना (Vicky and Katrina) दोनों ने अब तक जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है वो उन सभी को न्योता देने वाले हैं इसके अलावा भी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे इस शादी का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन इस लिस्ट में दो नाम ऐसे हैं जिन पर हर किसी की नजर अटकी है और वो नाम है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone). 


क्या रणबीर – दीपिका को भेजा जाएगा न्योता?
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण कैटरीना कैफ की जिंदगी में ये दो नाम बेहद करीब से जुड़े हैं. इन दो नामों से कैटरीना का खास रिश्ता है. खासतौर से रणबीर कपूर से. क्योंकि ये रिश्ता दिल से जुड़ा था. अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में दोनों पहली बार साथ दिखे थे और यही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुआ थी. 6 सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे थे और बात शादी तक जा पहुंची थीं. लेकिन फिर ना जाने क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए. जिसकी टीस रह रह कर कैटरीना के दिल में उठी थी. वहीं कैटरीना से पहले रणबीर दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे और कहा जाता है कि वो कैटरीना ही थीं जिसकी वजह से दीपिका और रणबीर दूर हुए. यही कारण है कि दीपिका और कैटरीना के बीच भी रिश्ते कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे. ऐस में अब हर किसी की नजरें इन दोनों पर टिकी हैं कि क्या कैटरीना अपनी शादी का न्योता इन्हें देती हैं और क्या ये दोनों शादी का हिस्सा बनेंगे या नहीं.  


राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में होगी शादी
9 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है. इस शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से ही शुरु हो जाएंगे.