Ishaan Khatter in Dhyan Chand Biopic: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उन सभी में उनके काम को काफी सराहा गया है. बियॉन्ड द क्लाउड्स (Beyonds The Clouds) से लेकर ए स्टूबेल ब्वॉय (A Suitable Boy) तक उनके अभिनय की तारीफ हर बार हुई. वहीं अब ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के हाथ बड़ा मौका लगा है. मीडिया में खबर है कि हॉकी लीजेंड मेजर ध्यान चंद की बायोपिक (Dhya Chand Biopic) में वो टाइटल रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक चौबे.
मेकर्स की पहली पसंद हैं ईशान खट्टरमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेजर ध्यान चंद का रोल निभाने के लिए ईशान खट्टर मेकर्स की पहली पसंद हैं. उन्हें यकीन है कि ईशान इस रोल में परफेक्ट होंगे और वो इस रोल में कमाल करेंगे. यही कारण है कि ईशान से इस बारे में भी बात हो चुकी है और वो भी इस रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित है. अब बस पेपर वर्क ही बाकी है जिसके पूरे होते ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि ध्यान चंद हॉकी के सबसे बड़े और शानदार प्लेयर माने जाते हैं. जिन्होंने अपने खेल करियर के दौरान 1500 से ज्यादा गोल दागे हैं. 3 ओलंपिक गोल्ड उन्हें मिल चुके हैं. उन्होंने हमेशा अपने खेल से भारत को गर्व महसूस कराया है.
इस फिल्म को लेकर काफी समय से बात चल रही है. बीते साल दिसंबर में इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ था.
ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्टईशान खट्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो Pippa में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्युली भी होंगे. ईशान खट्टर ने बियान्ड द क्लाउड्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी और पहली ही फिल्म में उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. जिसके बाद वो जाह्नवी कपूर के साथ धड़क में दिखे. फिर खाली पीली, और ए सूटेबल ब्वॉय आई. जिसमें ईशान खट्टर के साथ थीं दिग्गज अभिनेत्री तबू.
ये भी पढ़ेंः Ishaan Khatter के फोन में इस नाम से सेव है Janhvi kapoor का नंबर, जानकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ेंः देवर Ishaan Khatter संग फ्रेंड जैसी केमिस्ट्री शेयर करती हैं Mira Rajput, ईशान प्यार से कहते हैं Bhabhi Doll