Bear Grylls On Priyanka Chopra: एडवेंचर किंग कहे जाने वाले बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने अब तक की अपनी लाइफ में काफी रोमांचक और खतरनाक हालातों का सामना किया है. बेयर ग्रिल्स के साथ उनके ऐडवेंचर के सफर का हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी रह चुके हैं. इसके अलावा बेयर ग्रिल्स के एडवेंचर राइड पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रजनीकांत और रणवीर सिंह (Rajinikant) भी जा चुके हैं. यही वजह है कि बेयर ग्रिल्स के दिल में भारतीय कलाकार एक खास जगह बना चुके हैं. इतना ही नहीं बेयर अब एक फीमेल भारतीय कलाकार के साथ एडवेंचर के मिशन पर जाना चाहते हैं.

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान बेयर ने बताया कि वो अब फिर से भारतीय कलाकारों के साथ एडवेंचर टूर पर जाना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा ही भारतीय सुपर स्टार्स के प्यार और गर्मजोशी का एहसास किया है. भारत हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब है. इसके अलावा बेयर ग्रिल्स एडवेंचर राइड पर साथ ले जाने के लिए भारतीय कलाकारों का नाम भी लिया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा के साथ इस सफर पर आगे चलना चाहते हैं. 

प्रियंका के साथ एडवेंचर पर जाना चाहते हैं ग्रिल्स

उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक शेर दिल और अच्छे इंसान है. वहीं प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एडवेंचर करना भी जबरदस्त होगा. बेयर ने आगे यह भी बताया कि वो एक बार उनके पति निक जोनास संग एडवेंचर राइड पर गए थे, वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं. 

बेयर (Bear Grylls) ने आगे यह भी कहा है कि लोगों को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कहानी सुनाना अच्छा लगेगा. इतना ही नहीं बेयर ग्रिल्स ने यह भी कहा कि भारतीय कलाकारों के साथ उन्हें अपनेपन का एहसास होता है.

Happy B'day Mrunal Thakur: टीवी की 'बुलबुल' से लेकर 'जर्सी' की 'विद्या राव' तक... कुछ ऐसा रहा मृणाल ठाकुर का फिल्मी सफर

अपनी लव लाइफ को क्यों सीक्रेट रखते हैं Vijay Deverakonda, खुद बताई थी ये बड़ी वजह!