यूं तो इंडस्ट्री में कई नाम है जिनसे सलमान खान(Salman Khan) का पंगा है. और कईयों से तो आज तक सलमान ने दूरी बना रखी है. उन्हीं में से एक हैं गायक अरिजीत सिंह(Arijit Singh). दोनों के बीच विवाद एक अवॉर्ड फंक्शन में मामूली सी बात पर शुरु हुआ था लेकिन वो विवाद ऐसा मोड़ ले लेगा ये कोई नहीं जानता था. अगर आप नहीं जानते कि दोनों के बीच आखिर ऐसा हुआ क्या था तो चलिए बताते हैं आपको सलमान और अरिजीत के बीच का पूरा विवाद.
अवॉर्ड फंक्शन में शुरु हुआ था किस्सा
कहा जाता है कि दोनों में मतभेद और मनभेद 2014 में सामने आए थे वो भी एक एक अवॉर्ड फंक्शन में. जिसे सलमान खान और अरिजीत सिंह ने होस्ट किया था. इस शो में अरिजीत सिंह को अवॉर्ड दिया गया था जिसे लेने के लिए गायक स्टेज पर पहुंचे. लेकिन स्टेज पर पहुंच कर होस्ट से कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया. यानि अरिजीत ने उनकी होस्टिंग पर सवाल उठा दिए थे. हालांकि इसका मज़ाकिया लहज़े में सलमान ने तुंरत जवाब भी दे दिया था. उन्होंने कहा था कि तुम ऐसे गाने गाओगे तो नींद तो आएगी ही न.
भले ही सलमान ने उसी वक्त अरिजीत को जवाब दे दिया था लेकिन फिर भी भाईजान के मन में सिंगर की बात घर कर गई थी और उन्हें बुरी भी लगी थी. इसके बाद मीडिया में ख़बर आई कि सुल्तान फिल्म से अरिजीत के गाने को हटा दिया गया है और किसी और सिंगर से वो गाना गंवाया गया. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई थी ये अरिजीत और सलमान ही जानते हैं. लेकिन आज भी दोनों के बीच विवाद बरकरार है. हालांकि अरिजीत सिंह हर चीज़ के लिए सलमान से पब्लिकली भी माफी मांग चुके हैं. लेकिन शायद सलमान ने अभी भी उन्हें माफ नहीं किया है.
ये भी पढ़ेंः 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा नहीं लेंगी Rubina Dilaik, इस वजह से ठुकाराया मेकर्स का ऑफर