बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार इन दिनों सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. दिलीप कुमार के एक-दो दिन में डिस्चार्ज होकर घर लौटने की उम्मीद है क्योंकि उनकी सेहत में सुधार है. वैसे पर्दे पर ट्रेजेडी किंग के नाम से चर्चित दिलीप कुमार की असल ज़िंदगी में भी एक ऐसी ट्रेजेडी हुई थी जिसका मलाल उन्हें ज़िंदगी भर रहेगा. दिलीप कुमार ने 1966 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी की थी.दोनों 55 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं.




सायरा ने बचपन से ही दिलीप कुमार की बेगम बनने का ख्वाब देखा था जो कि सच भी साबित हो गया और उनकी खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी हो गई. शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी अपनी ज़िंदगी गुजार रहे थे. 1972 में इनके दो से तीन होने का मौका आया और सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हो गईं. 8 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद सायरा के मां बनने और दिलीप कुमार के पिता बनने का मौका करीब था लेकिन तभी एक घटना ने दोनों की उम्मीदों पर हमेशा के लिए पानी फ़ेर दिया. सायरा मां नहीं बन सकीं और इसकी वजह दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी 'सब्सटेंस एंड द शैडो' में बताई.




उन्होंने कहा कि 8वें महीने में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गई. इस दौरान भ्रूण इतना बढ़ चुका था कि सर्जरी करना संभव नहीं था और इसी वजह से दम घुटने से बच्चे की गर्भ में मृत्यु हो गई. बाद में दिलीप साहब को मालूम हुआ कि वो एक बेटा था. इसके बाद दिलीप साहब और सायरा गम में डूब गए और उन्होंने दोबारा कभी बच्चे की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्हें लगा कि यही भगवान की मर्जी थी.इसके बाद 1982 में दिलीप साहब के अस्मा रहमान से दूसरे निकाह की भी खबरें उड़ीं लेकिन मात्र एक साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया और दिलीप साहब वापस सायरा के पास लौट आए.