मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पहले एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर था और वो एक बार रंगे हाथों पकड़े भी गए थे. इस बारे में महेश भट्ट बखूबी जानते थे. खैर, जब साल 2004 में डायरेक्टर महेश फिल्म 'मर्डर' (Murder) की कास्टिंग कर रहे थे तो सबका ख्याल था कि अश्मित पटेल वाला रोल इमरान हाश्मी को दे दिया जाए.







खुद इमरान हाशमी भी फिल्म 'मर्डर' (Murder) में हीरो वाले किरदार को ही करना चाहते थे, लेकिन महेश भट्ट ने इमरान से कहा कि 'तुम 'सनी' वाला किरदार करो. क्योंकि इस हादसे से तुम अच्छी तरह वाकिफ हो. एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर का तुम्हें अनुभव है, तुमसे अच्छा इस रोल को कोई और निभा ही नहीं सकता'.








इमरान हाशमी ने भी महेश भट्ट की बात मान ली और फिल्म 'मर्डर' में 'सनी' के किरदार के लिए राजी हो गए. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इमरान हाशमी की पूरी जिंदगी बदल गई. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 'मर्डर' इमरान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के बाद इमरान को नाम भी मिला 'सीरियल किसर'. फिल्म में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने बड़ी ही खूबसूरती से शादीशुदा महिला का किरदार निभाया था. मल्लिका भी अपने बोल्ड किरदार की वजह से रातों रात सुर्खियों में आ गई थीं.

यह भी पढ़ेंः


Anushka Sharma और Ranveer Singh की जोड़ी को देखते ही Karan Johar ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर सबके सामने मांगी थी माफी