फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको करण जौहर के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देंगे. अब करण जौहर ने ऐसा क्यों कहा था वो हम आपको बताते हैं.



दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर से पूछा गया था कि यदि आपको आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान में से सोशल मीडिया पर किसी एक को फॉलो, किसी एक को ब्लॉक और किसी एक को अनफॉलो करना हो तो वो कौन होगा? इस सवाल पर करण जौहर ने साफ कहा कि मैं इन तीनों में किसी के साथ ऐसा नहीं करूंगा. 



इसके बाद करण जौहर से यही सवाल बॉलीवुड के तीन एक्टर रणबीर कपूर, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा, ‘मैं रणबीर को ब्लॉक करना चाहूंगा क्योंकि वो सोशल मीडिया पर हैं ही नहीं, वरुण धवन को अनफॉलो करना चाहूंगा क्योंकि मैं अक्सर उन्हें फॉलो करता रहता हूं और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फॉलो करना चाहूंगा.’ आपको बता दें कि करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक आर्यन को हटाने के बाद से चर्चा में हैं.