बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं लेकिन यह ट्रेंड आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है. दो दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच की टशन भी 80 के दशक में काफी आम थी. इनमें सबसे चर्चित किस्सा सुपर स्टार श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच का है. दोनों ही उस दौर की टॉप अभिनेत्रियां हुआ करती थीं. इन दोनों ने तकरीबन 8-9 फिल्मों में साथ काम किया था जिनमें 'तोहफा', 'औलाद', 'नया कदम', 'फरिश्ते', 'मजाल', 'मवाली', 'मैं तेरा दुश्मन' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
इतनी फिल्मों में साथ काम करने वाली ये दो अभिनेत्रियां रियल लाइफ में एक-दूसरे को पसंद नहीं करती थीं. जी हां, इसकी एक बानगी फिल्म मकसद की शूटिंग के दौरान देखने को मिली थी. दोनों इस फिल्म की हीरोइन थीं और जितेंद्र-राजेश खन्ना इस फिल्म के हीरो थे. फिल्म की शूटिंग तो अपनी रफ़्तार से चल रही थी लेकिन श्रीदेवी-जया एक दूसरे को भाव देने के मूड में बिलकुल नहीं थीं और ना ही इनके बीच कोई बातचीत होती थी.