Shershaah Movie Last Scene: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म शेरशाह (Shershaah) को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं लेकिन ये फिल्म अभी भी सुर्खियों में बनी है. फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई है और हर तरफ कियारा और सिद्धार्थ की एक्टिंग के चर्चे हो रहे हैं. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) पर फिल्माई गई ये फिल्म हर तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है. खासतौर से इसका क्लाइमेक्स सीन....जब शहीद विक्रम बत्रा (Vikram batra) को दी जाती है अंतिम विदाई. जो भी कोई शेरशाह (Shershaah) देख रहा है वो इस सीन पर भावुक हुए बिना रह ही नहीं सकता. आखिर क्या है शेरशाह के क्लाइमेक्स में कि देखकर हो रही है हर किसी की आंखें नम. 


आखिरी सीन देखकर नहीं रुकेगा आंसुओं का सैलाब
एक जवान का शहीद होना हर किसी के लिए दुखदायी होता है लेकिन असल दर्द तब तक महसूस नहीं होता जब तक हम उससे जुड़ते नहीं. शेरशाह का आखिरी सीन वही जुड़ाव महसूस कराता है. एक जवान के जाने के बाद पीछे रोता बिलखता परिवार क्या महसूस करता होगा ये शेरशाह के आखिरी सीन में बखूब दर्शाया गया है. एक शख्स के साथ कितनी जिंदगियां और कितनी यादें जुड़ी होती हैं लेकिन उस शख्स के जाने के बाद वो यादें ही दिल में टीस बनकर चुभती है वहीं दिखाती हैं डिंपल चीमा के किरदार में कियारा. जिनके सुनहरे सपने उसी वक्त चकनाचूर हो गए जब देश की खातिर विक्रम बत्रा ने अपनी कुर्बानी दी. जब ये सब शेरशाह के आखिरी सीन में दिखाया जाता है तो हर शख्स उससे जुड़कर सिर्फ और सिर्फ आंसुओं के सैलाब में डूब जाता है. 



रीयल लोकेशन पर शूट हुआ ये सीन
शेरशाह फिल्म की खास बात ही यही है कि इसके ज्यादातर सीन रीयल लोकेशन पर ही शूट किए गए हैं. करगिल वॉर सीन के अलावा विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन भी पालमपुर में शूट हुआ था वो भी 30 हजार लोगों की मौजूदगी में. इसलिए इस सीन को फिल्माना काफी मुश्किल था लेकिन फिर भी इसे वैसा ही शूट किया गया जैसा किया जाना चाहिए था.  


ये भी पढ़ेंः Shershaah देखकर Kiara Advani से क्या बोलीं Dimple Cheema, फिल्म के आख़िरी सीन को देखकर क्यों हुईं इतनी इमोशनल