सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और अमृता सिंह(Amrita Singh) ने जब शादी का फैसला लिया उस वक्त सैफ अली खान ने इंडस्ट्री में डेब्यू भी नहीं किया था तो वहीं में अमृता बड़ी स्टार बन चुकी थीं. इतना ही नहीं अमृता सैफ से 13 साल बड़ी भी थीं. लेकिन दोनों के दिल मिले और उन्होंने शादी करने का फैसला भी ले लिया. खास बात ये थी कि अमृता और सैफ ने ये शादी बिना बताए की थी. घरवालों से छिपकर दोनों ने जिंदगी का अहम फैसला लिया था. वहीं शादी के बाद एक इंटरव्यू में अमृता ने ससुरालवालों के लेकर बात की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वो सास शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) के सामने आते ही नर्वस हो जाती थीं. 

खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा

ये बात खुद अमृता और सैफ ने एक इंटरव्यू में बताई थी. जब अमृता से पूछा गया कि वो अपनी सास के साथ कैसा फील करती हैं. तब उन्होने बताया था कि उनके आते ही वो काफी नर्वस हो जाती हैं. वहीं इसी दौरान इस बारे में भी पता चला कि अक्सर अमृता सैफ से ये रिक्वेस्ट करती थीं कि वो सास शर्मिला टैगोर के साथ उन्हे अकेला न छोड़े, इसका कारण था कि वो उस वक्त काफी टेंशन में आ जाती थीं.

घरवाले थे दोनों की शादी के खिलाफ

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पटौदी परिवार इस शादी के खिलाफ था इसका कारण था कि उस वक्त सैफ अली खान काफी यंग थे उनका एक्टिंग करियर शुरु भी नहीं हुआ था और दूसरा कि अमृता सिंह सैफ से 13 साल बड़ी थीं यही कारण था कि दोनों के इस रिश्ते के खिलाफ पटौदी परिवार शुरुआत से ही था. लेकिन फिर भी इन्होंने किसी को बिना बताए शादी कर ली थी और बाद में घरवालों को इसकी जानकारी दी थी. जिससे सभी काफी नाराज़ थे और दुखी भी. यही कारण था कि अमृता सिंह और सास शर्मिला टैगोर के बीच शायद रिश्ते थोड़े सामान्य नहीं थे. 

ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के साथ काम करने को बेकरार हैं शो के नए कलाकार, आखिर कब होगी वापसी?