बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. भले ही ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन फिर भी उनकी फैन फोलोइंग में कोई कमी नहीं है. वहीं ये खूबसूरत जोड़ी जब भी एक साथ नज़र आती है तो दर्शकों को काफी पसंद आती है. अब हाल ही में, अक्षय और ट्विंकल ने एक लाइव सेशन रखा जहां उन्होंने अपने फैंस से मजेदार बातचीत में और उनके कई सवालों के जवाब भी दिए. लेकिन, इस बार अक्षय और ट्विंकल के फैंस काफी खास रहे, क्योंकि इस लाइव सेशन में दोनों ने बच्चों से बातें की और उनके प्यारे-प्यारे सवालों के जवाब भी दिए.
कुल मिलाकर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बच्चों के साथ ये सेशन काफी मजे़दार रहा. वहीं बात करें अक्षय के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल वो स्कॉटलैंड में फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि शूटिंग लोकेशन पर अक्षय के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी हैं. बेल बॉटम के अलावा, अक्षय के पास धनुष और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फिल्म 'अतरंगी' रे और 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी फिल्में भी कतार में हैं.