अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म में सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये जवानी है दीवानी की तर्ज पर बनने जा रही है. खबरों की मानें तो फिल्म में कई युवा कलाकार होंगे और राजवीर मुख्य भूमिका निभाएंगे. ये फिल्म एक रोमेंटिक फिल्म होगी.

कौन हैं अलीजेह अग्निहोत्री

अलीजेह अग्निहोत्री अभिनेता से निर्माता बने अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी हैं. अलीजेह अग्निहोत्री सलीम खान और सलमा खान की सबसे बड़ी पोती हैं. वो सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी हैं और इस तरह वह सुपरस्टार की भतीजी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीजेह अग्निहोत्री सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल के साथ रोमांस करने जा रही हैं, जो इस फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे.

साल 2019 में अतुल अग्निहोत्री ने अपनी बेटी अलीज़ेह अग्निहोत्री के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘अभी इसके बारे में बोलना जल्दबाजी होगी. एक पिता के रूप में मेरी एकमात्र इच्छा ये है कि वो तैयार रहें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें और इसे करने का जश्न मनाएं. मेरे बच्चों ने अपने परिवार को फिल्म व्यवसाय के भीतर देखा है. मुझे आशा है कि वो इसे समझ लेंगे.’