मुम्बई: आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी में चल रहे तलाक के ड्रामे के बीच अचानक से एंट्री मारनेवाला शख्स पीयूष पांडे कौन है? वही पीयूष पांडे जिसे अब आलिया का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और जिसे पति, पत्नी के बीच में 'वो' का दर्जा दिया जा रहा है.


आलिया ने नवाज से तमाम तरह की समस्याओं को लेकर एबीपी न्यूज़ से बात की थी. इसके अलावा उन्होंने पीयूष के साथ अफेयर की चर्चाओं को भी सिरे से खारिज करते इसे‌ उन्हें बदनाम करने की कोशिश ठहराया था.


ऐसे में अब एबीपी न्यूज़ ने सीधे पीयूष पांडे से आलिया के साथ कथित अफेयर को लेकर संपर्क किया, तो उन्होंने‌ कहा, "मैं और आलिया कभी भी एक-दूसरे से अकेले में नहीं मिले. हम जब भी मिले किसी न किसी काम की वजह से ही मिले. मैं अगर कभी उनके यारी रोड वाले घर गया भी, तो वहां किसी न किसी काम के सिलसिले में ही उनसे मिला और ऐसे में भी कोई न कोई उनके घर में हुआ करता था. आलिया से मेरी ज्यादातर मुलाकातें किसी न किसी प्रोफेशनल वजह से हुई है."


पीयूष ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि आलिया और उनकी जिस तस्वीर को लेकर दोनों के बीच अफेयर होने की बात फैलाई जा रही है, उस तस्वीर में तीसरे शख्स के होने की बात भी सामने आ चुकी है और खुद आलिया भी इसपर अपनी सफाई दे चुकी हैं.


पीयूष ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "वो शख्स ना सिर्फ मेरी दोस्त हैं, बल्कि वो आलिया की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं. हां, जिस पार्टी में मेरी, आलिया, मेरी और हमारी दोस्त की यह तस्वीर खींची गयी थी, उस पार्टी में मुझे खुद आलिया ने इंवाइट किया था. लेकिन इस पार्टी में आलिया के कम से कम 15-20 और करीबी लोग भी शामिल थे."


पीयूष‌ कहते हैं, "मुझे आलिया और नवाज के बीच हो रही समस्याओं का अंदाजा था, लेकिन जब मैंने आलिया द्वारा तलाक का नोटिस भेजे जाने की खबर पड़ी, तो एकदम से चौंक गया था. मगर मुझे नहीं पता था कि अगले दिन मैं ही खबर बन जाऊंगा और इस तरह से मेरा नाम आलिया के साथ जोड़ा जाएगा."


पीयूष ने आगे बताया, "नवाज और आलिया की प्रोडक्शन कंपनी वायएस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गयी फिल्म 'होली काऊ' के बन जाने के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ मुझे भी फिल्म देखने के लिए बुलाया गया था और एक क्रिएटिव होने के नाते फिल्म देखने के बाद मैंने भी अपने इनपुट दिये थे. पार्टी और फिल्म की स्क्रीनिंग, ये मौके ऐसे थे जब मैं आलिया से आखिरी दो बार मिला था और इन दोनों मुलाकातों को भी तकरीबन 5-6 महीने‌ गुजर चुके हैं. 'होली काऊ' के तमाम तरह के राइट्स बेचने और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को‌ लेकर भी मुझसे संपर्क किया गया था, जिसमें मैंने‌ उनकी मदद की."


बता दें कि पीयूष पांडे एक टैलेंट मैनेजमेंट, ब्रांड सोल्यूशन और मार्केटिंग कंपनी चलाते हैं और पीयूष इसी के चलते 5-6 साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी से टच में आये थे. एक समय में पीयूष कंसल्टेंट के तौर पर वायकॉम एंटरटेनमेंट से जुड़े थे और इसी दौरान वे नवाज के डिजिटल कामकाज को संभाल रहे थे. आधिकारिक तौर पर दोनों के बीच यह प्रोफेशनल एंगेजमेंट 3 साल में खत्म हो गया था, मगर फिर भी जब भी नवाज को किसी काम‌ के लिए जरूरत पड़ती, तो पीयूष नवाज के लिए हमेशा हाजिर रहते.


पीयूष ने‌ बताया कि नवाज के भाई शमास द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म 'मियां कल आना' को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रमोट करने और नवाज स्टारर फिल्म 'मांझी' को यूएई में रिलीज करने में भी अहम भूमिका निभाई थी. पीयूष आगे बताते हैं, 'एक वक्त ऐसा भी था जब नवाज दुबई में एक एक्टिंग स्कूल खोलना चाहते थे, मगर हमारी तमाम कोशिशों के बाद किसी वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया."


पीयूष कहते हैं कि नवाज जिसे संघर्षशील बैकग्राउंड से आते हैं और आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसकी वो बहुत इज्जत करते हैं और नवाज की पत्नी के तौर पर आलिया के लिए भी उनके मन में हमेशा से ही वही इज्जत रही है. दोनों के बीच अफेयर की खबरों के लिए वे किसे जिम्मेदार मानते हैं? इस सवाल पर पीयूष कहा, "इस बारे में सभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा."


यहां पढ़ें


'रामायण' में 'सीता' का किरादर निभाने वाली अभिनेत्री के फर्जी हैंडल से मांगा जा रहा था चंदा, दीपिका चिखलिया ने फैंस को किया आगाह


'गुलाबो सिताबो', 'शकुंतला देवी' के बाद उर्वशी रौतेला स्टारर 'वर्जिन भानुप्रिया' भी ओटीटी पर होगी रिलीज