Who Is Srishty Rode: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की जबसे घोषणा हुई है, साथ ही शो के कास्ट की लिस्ट जबसे सामने आई है, तबसे एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. वो नाम किसी और का नहीं बल्कि सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) का है. कुछ वक्त पहले ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें एक नया चेहरा दिखाई दिया और वो सृष्टि रोड़े हैं. प्रोमो में देखने को मिला कि कपिल शर्मा बीवी को छोड़ अपनी लव इंटरेस्ट के पीछे भागते हुए दिखाई दिए. ऐसे में अब फैंस भी सृष्टि रोड़े के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. सोशल मीडिया पर सृष्टि रोड़े की इन दिनों कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है. शो में सृष्टि रोड़े को गजल शर्मा के कैरेक्टर में दिखाया जाएगा, जो कपिल की लव इंटरेस्ट होगी. शो में उन्हें मोहल्ले की रौनक बनाकर पेश किया जाने वाला है.

टीवी की अब ये बहू कॉमेडी का तड़का लगाती हुई दिखाई देने वाली हैं. बता दें साल 2007 में सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो कुछ इस तरह से की थी. उसके बाद सृष्टि को टीवी शोज में कई छोटे-बड़े रोल निभाते हुए देखा गया. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान छोटी बहू, सरस्वतीचंद्र, पुनर्विवाह जैसे शोज से मिली. सृष्टि ने जब इश्कबाज शो में काम किया तो वो घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गई थीं. टीवी शोज के अलावा सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का भी सृष्टि रोडे हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस की वजह से सृष्टि को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई.

ये भी पढ़ें:- Aamir Khan Latest Pic: 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने के बाद पहली बार सामने आई आमिर खान तस्वीर, फैंस ने किया रिएक्ट

वहीं बिग बॉस में सृष्टि (Srishty Rode) की जर्नी के बारे में बात करें तो वो 70वें दिन ही शो से बाहर हो गई थीं. सृष्टि जब बिग बॉस हाउस में थीं, उस दौरान उनके काफी झगड़े भी हुए थे. शो से बाहर आने के बाद बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव (Manish Naggdev) से सृष्टि का ब्रेकअप हो गया था. खुद इस बात को सृष्टि ने फैंस से शेयर की थी. सृष्टि और मनीष ने एक दूसरे को 4 सालों तक डेट किया था. लंबे समय बाद एक बार फिर से सृष्टि छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 2021 में एक्ट्रेस की एक सर्जरी हुई थी, उसके बाद फ्रेक्चर भी हुआ था, तभी से सृष्टि ब्रेक पर थीं.

ये भी पढ़ें:- Video: बाथटब में बैठ शरारती हुईं Vidya Balan, 'अनुपमा' के डायलॉग पर बना डाली मजेदार रील